चिरंजीवी ने दिया सेल्फी ले रहे फैन को धक्का, भड़के लोग बोले- ये क्या तरीका है?
सुपरस्टार चिरंजीवी किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। हालांकि, अब वह एक ऐसी वजह से सुर्खियों में आए हैं, जिसके चलते उन्हें लोगों से खूब खरी-खोटी सुनने को मिल रही है। दरअसल, सुपरस्टार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सेल्फी लेने वाले अपने एक फैन को धक्का मार रहे हैं। उनके ये वीडियो देख कुछ लोग उन पर भड़क उठे हैं।
फैन को धक्का देकर आगे बढ़ गए अभिनता
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे जब फैन सेल्फी लेने के लिए आगे आया तो चिरंजीवी ने उसे हाथ से धक्का देते हुए किनारे कर दिया और फिर आगे बढ़ गए। इतने बड़े सुपरस्टार का ऐसे सलूक करना जाहिरतौर पर कई लोगों को रास नहीं आया है। उनका कहना है कि हम जैसे लोगों की वजह से ही वो आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं, ऐसे में वो अपने प्रशंसकों के साथ ऐसा बर्ताव कैसे कर सकते हैं।
कुछ ने किया विरोध तो कुछ समर्थन में उतरे
एक यूजर ने लिखा, 'ये क्या तरीका है?' एक ने लिखा, 'ये है ही बहुत अक्खड़।' एक ने लिखा, 'इन्हें बुलंदियों तक पहुंचाने वाले फैंस ही हैं। शर्म करो।' हालांकि, चिरंजीवी के प्रशंसक उनका समर्थन कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्राइवेसी नाम की भी कोई चीज होती है और फिर हर समय इंसान का मूड एक जैसा नहीं होता। खैर, अब कोई विरोध करे या समर्थन, लेकिन चिरंजीवी फिलहाल इस वजह से चर्चा में आ गए हैं।
यहां देखिए वीडियो
चिरंजीवी के बेटे राम चरण ने भी मारा था फैन को धक्का
कुछ महीनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जो चिरंजीवी के बेटे राम चरण का था। यह वीडियो आंध्र प्रदेश के एक कार्यक्रम का था, जहां राम ने सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक फैन को धक्का देकर किनारे कर दिया था। उनकी उनकी सिक्योरिटी टीम ने भी उस व्यक्ति को खदेड़ दिया था। एक और फैन ने अभिनेता के साथ तस्वीर लेने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी टीम ने उसे भी दूर कर दिया।
किसी परिचय के मोहताज नहीं चिरंजीवी
चिरंजीवी को इस साल की शुरुआत में 5 दशकों से भी ज्यादा वक्त तक कला में उनके योगदान के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। उन्होंने अपने लंबे करियर में कन्नड़, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम किया है। न सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड में भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। उधर उनके बेटे राम चरण भी लोकप्रियता के मामले में पिता से कम नहीं हैं, वहीं 'RRR' के बाद तो दुनियाभर में उनकी तूती बोलने लगी है।