Page Loader
'मुन्नी' के बाद अब 'दबंग-3' के आइटम नंबर में 'मुन्ना' होगा बदनाम, जानें कौन होगी एक्ट्रेस

'मुन्नी' के बाद अब 'दबंग-3' के आइटम नंबर में 'मुन्ना' होगा बदनाम, जानें कौन होगी एक्ट्रेस

Jun 10, 2019
09:10 pm

क्या है खबर?

हाल ही में सलमान की फिल्म 'भारत' रिलीज़ हुई। फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली। वहीं, सलमान अपनी अगली फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। सलमान सेट्स से फोटो शेयर करते रहते हैं। 'दबंग' फ्रैंचाइजी की यह तीसरी फिल्म है। 'दबंग' की पिछली दोनों फिल्मों में आइटम नंबर दिखाए गए थे। इन्हें दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। तीसरी फिल्म में भी आइटम डांस को लेकर लंबे समय से चर्चा है।

अफवाह

पहले कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं सामने

मालूम हो कि आइटम नंबर्स 'दबंग' फ्रैंचाइजी में नई बात नहीं है। जहां पहली फिल्म 'दबंग' में मलाइका अरोड़ा ने 'मुन्नी बदनाम' तो वहीं, 'दबंग 2' में करीना कपूर खान ने 'फेविकोल से' में आइटम नंबर किया था। ऐसे में 'दबंग 3' में भी आइटम नंबर को लेकर कई सारी रिपोर्ट्स सामने आईं थीं। कहा जा रहा था कि मौनी 'दबंग 3' में आइटम नंबर करेंगी। लेकिन बाद में खबरें आईं कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।

जानकारी

वैभवी करेंगी गाने को कोरियोग्राफ

अब पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री वरीना हुसैन इसमें आइटम सॉन्ग करती दिखाई देने वाली हैं। इस बार के आइटम सॉन्ग का नाम 'मुन्ना बदनाम हुआ' होने वाला है। इस गाने की शूटिंग मुंबई में की जाएगी। इसेे वैभवी मर्चेंट, कोरियोग्राफ करेंगी।

शूट

इसी महीने मुंबई में होगी शूटिंग

पिंकविला को सोर्स ने बताया, "मौनी नहीं बल्कि 'लवयात्री' अभिनेत्री वरीना हुसैन सलमान के साथ 'दबंग 3' में आइटम सॉन्ग में दिखेंगी। सलमान का यह एक दशक में पहला आइटम सॉन्ग होगा।" आगे बताया, "वैभवी, सलमान केे एक नए ट्रेडमार्क को सेट करने की पूरी कोशिश कर रही हैं।" सोर्स ने यह भी बताया कि 'दबंग 3' के मेकर्स फिल्म को इसी महीने मुंबई में शूट कर लेना चाहते हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

वरीना हुसैन का इंस्टाग्राम

डाटा

इसी साल शुरू हुई थी शूटिंग

बता दें कि फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हुई थी। इसके कई सीन्स और टाइटल सॉन्ग भी शूट कर लिया गया था। सलमान ने फिल्म के सेट से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे।

तारीख

20 दिसंबर को रिलीज़ होगी 'दबंग 3'

'दबंग 3' को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि अरबाज प्रोड्यूसर हैं। सलमान के अलावा इसमें सोनाक्षी सिन्हा और कन्नड़ अभिनेता सुदीप भी अहम किरदार में होंगे। गौरतलब है कि 'दबंग' में सोनू सूद तो 'दबंग 2' में प्रकाश राज ने विलेन का किरदार निभाया था। फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी। देखना यह होगा कि बाकी की दोनों फिल्मोंं की तरह यह दर्शकों का कितना मनोरंजन करती है।

जानकारी

वरीना के 'बिग बॉस 13' में एंट्री को लेकर भी चर्चे

वरीना की बात करें तो उन्होंने सलमान के प्रोडेक्शन हाउस के तले बनी फिल्म 'लवयात्री' से पिछले साल डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ आयुष शर्मा थे। वरीना को लेकर ये भी खबरें हैं कि वह 'बिग बॉस 13' में भी नजर आने वाली हैं।