Page Loader
फिल्म ट्रेड समीक्षकों का मानना, इन कारणों से 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग होगी 'वॉर'!

फिल्म ट्रेड समीक्षकों का मानना, इन कारणों से 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग होगी 'वॉर'!

Sep 30, 2019
06:05 pm

क्या है खबर?

फिल्म 'वॉर' रिलीज़ होने के लिए तैयार है। 'वॉर' में बॉलीवु़ड के दो बेहतरीन एक्टर्स टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन साथ नज़र आएंगे। फिल्म का टीज़र से लेकर ट्रेलर तक दर्शकों को पसंद आ रहा है। वहीं, 'वॉर' के रिलीज़ हुए गानों ने भी फैन्स में अलग ही छाप छोड़ी है। यशराज बैनर के तले बनी इस फिल्म को लेकर ट्रेड एनाल्सिट का कहना है कि यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हो सकती है।

विचार

तरण आदर्श ने बताए ये कारण

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है, ''वॉर' को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज है क्योंकि फिल्म में ऋतिक और टाइगर पहली बार एक साथ दिखने वाले हैं। इसका दूसरा कारण यह है कि फिल्म एक एक्शन फिल्म है।" वहीं, तरण के मुताबिक ही इसके ओपनर ऑफ द ईयर बनने का कारण फिल्म की टाइमिंग है। मालूम हो कि फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

बयान

ऑडियंश में फिल्म को लेकर भारी उत्साह- कोमल नहाटा

फिल्म ट्रेड और बिजनेस एनाल्सिट गिरीश जौहर का कहना है कि ट्रेलर भी यह दर्शा रहा है कि यह एक कमर्शियल फिल्म होगी। गिरीश फिल्म को लेकर तरण की बातों से भी पूरी तरह इत्तेफाक रखते हैं। वहीं, "एक और एनालिस्ट कोमल नहाटा का कहना है कि फिल्म को लेकर उत्साह जबरदस्त है। फिल्म को लेकर ऑडियंश में, सिंगल स्क्रीन एग्जबीटर्स, मल्टीप्लेक्स एग्जबीटर्स के बीच भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।"

कमाई

'भारत' को पीछे छोड़ेगी 'वॉर'- एक्सपर्ट्स

बता दें कि 'भारत' अब तक इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली बॉलीवुड फिल्म है। सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'वॉर' आसानी से इस आंकड़ें को पीछे छोड़ देगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिल्म पहले दिन 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करेगी और आसानी से 'भारत' को पीछे छोड़ देगी।

जानकारी

'एवेंजर्स: एंडगेम' को भी छोड़ेगी पीछे

बता दें कि इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग 'एवेंजर्स: एंडगेम' है। ट्रेड एनालिस्ट का कहना है फिल्म की हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' को भी पीछे छोड़ने का दमखम रखती है। हालांकि 2 अक्टूबर को साफ हो जाएगा कि फिल्म कैसा करती है!

फिल्म

2 अक्टूबर को ही रिलीज़ होगी 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी'

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें ऋतिक-टइगर के अलावा वाणी कपूर और अनुप्रिया गोएनका भी अहम किरदार में दिखाई देंगी। 2 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही 'वॉर' को बॉक्स ऑफिस पर 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' टक्कर देगी। इसमें अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी के अलावा तमन्नाह और निहारिका भी दिखाई देंगी। कहा जा रहा है कि 'वॉर' के साथ-साथ 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' भी ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई करने वाली है।