
इस साल आ रहीं हैं ये 5 जबरदस्त एक्शन फिल्में, लिख लीजिए तारीख
क्या है खबर?
साल 2025 एक्शन फिल्मों के शौकीन ने के लिए खास होने वाला है, क्योंकि जल्द ही कई ऐसी फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली है, जिनमें सितारे ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखेंगे।
ऋतिक रोशन से लेकर विजय देवरकोंडा तक की फिल्म इस फेहरिस्त में शामिल है। ये वो पैन इंडिया फिल्में हैं, जिन्हें बड़े स्तर पर बनाया गया है और जिनका इंतजार सिनेप्रेमी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं।
आइए इस साल आने वाली 5 एक्शन फिल्मों के बारे में जानें।
#1
'वॉर 2'
'वॉर 2' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं। दोनों ही फिल्म में एक्शन का जबरदस्त तड़का लगाने वाले हैं, जिसकी बानगी फिल्म के टीजर में दिख चुकी है।
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक्शन की भरमार होगी।
कियारा आडवाणी फिल्म में ऋतिक के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी।
'वॉर 2' 2019 की ब्लॉकबस्टर 'वॉर' का सीक्वल है, जाे 14 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी।
#2
'ठग लाइफ'
'ठग लाइफ' एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है और जॉनर के हिसाब से कमल हासन इसमें एक्शन करते नजर आएंगे। उनकी उम्र 70 साल है और वह इसमें अपने एक्शन भरे अंदाज से अपनी उम्र को भी मात देते दिखाई देंगे, जो इसके ट्रेलर में भी दिख चुका है।
मणिरत्नम इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं। अली फजल, तृषा कृष्णन समेत कई बड़े चेहरे इस फिल्म का हिस्सा हैं।
'ठग लाइफ' आगामी 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
#3
'कुली'
रजनीकांत फिल्म 'कुली' ला रहे हैं, जिसे 2025 की सबसे बड़ी तमिल फिल्मों में से एक माना जा रहा है। यह कई भाषाओं में रिलीज होगी और रजनीकांत फिल्म में हैरतअंगेज एक्शन करते दिखेंगे।
'कुली' का बजट 400 करोड़ रुपये है। इसमें आमिर खान का कैमियो है। अक्किनेनी नागार्जुन जैसे सुपरस्टार भी हैं। रजनीकांत को 'कुली' के लिए 260-280 करोड़ रुपये फीस मिली है।
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ये पैन इंडिया फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी।
#4 और #5
'किंगडम' और 'अल्फा'
सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की पैन इंडिया एक्शन फिल्म 'किंगडम' के टीजर तक को 24 घंटे में करोड़ों व्यूज मिले थे। विजय अपने झन्नाटेदार एक्शन दृश्यों से दर्शकों का होश उड़ाने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 4 जुलाई को रिलीज हो रही है।
उधर आलिया भट्ट और शरवरी वाघ, यशराज फिल्म्स के महिला स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म 'अल्फा' में एक्शन करती दिखेंगी, जिसके लिए उन्होंने 3 महीने की ट्रेनिंग भी ली है। ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी।