Page Loader
तमिल अभिनेता विष्णु विशाल बने पिता, बैडमिंटन खिलाड़ी पत्नी ज्वाला गुट्टा ने दिया बेटी को जन्म
विष्णु विशाल बने पिता (तस्वीर: एक्स/@TheVishnuVishal)

तमिल अभिनेता विष्णु विशाल बने पिता, बैडमिंटन खिलाड़ी पत्नी ज्वाला गुट्टा ने दिया बेटी को जन्म

Apr 22, 2025
11:30 am

क्या है खबर?

तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता विष्णु विशाल पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी और बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने एक बेटी को जन्म दिया है। इस जोड़े का यह दूसरा बच्चा है, जो उनकी शादी की चौथी सालगिरह पर हुआ है। इसकी जानकारी खुद विशाल ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है। विशाल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई है। इसके साथ उन्होंने बेहद खूबसूरत नोट भी लिखा है।

पोस्ट

शादी की चौथी सालगिरह मना रहे विशाल और ज्वाला 

विशाल ने लिखा, 'हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है। आर्यन अब बड़ा भाई बन गया है। आज हमारी शादी की चौथी सालगिरह है। इसी दिन हम इस प्यारे से उपहार का भी स्वागत करते हैं। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।' पहली तस्वीर में विशाल और ज्वाला अपनी बच्ची का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में उनके बेटे आर्यन अस्पताल में अपनी छोटी बहन को निहारते हुए दिखाई दिए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें