विजय देवरकोंडा से ED ने 12 घंटे तक की पूछताछ, अभिनेता ने दी प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
विजय देवरकोंडा और पुरी जगन्नाध की पिछली फिल्म 'लाइगर' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही थी। इस असफलता के बाद विजय और पुरी के बीच दरार की भी खबरें सामने आई थीं।
अब फिल्म को लेकर दोनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर आ गए हैं। बुधवार को विजय से ED ने करीब 12 घंटे पूछताछ की है। इससे पहले पुरी से भी पूछताछ की गई थी।
इस पर अभिनेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मामला
फिल्म में विदेशी पैसा इस्तेमाल होने का है शक
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ED के अधिकारी फिल्म की फंडिंग करने वाली कंपनी और लोगों के बारे में जानना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि फिल्म बनाने में लगा पैसा विदेश से आया था। यह फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट ऐक्ट (1999) का उल्लंघन करता है।
दो हफ्ते पहले इसी सिलसिले में ED ने फिल्म के निर्माता पुरी और चार्मी कौर से भी पूछताछ की थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'लाइगर' के निर्माण में करीब 100 करोड़ रुपये लगे थे।
बयान
लोकप्रियता के साथ उसके साइड इफेक्ट भी मिलते हैं- विजय
मीडिया से बातचीत में विजय ने बताया कि ED ने उनसे 12 घंटे तक पूछताछ की।
उन्होंने कहा, "लोकप्रियता मिलने के साथ कुछ मुश्किलें और साइड इफेक्ट्स भी मिलते हैं। यह एक अनुभव है, यही जिंदगी है। जब मुझे बुलाया गया तो मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई। मैं आया और मैंने सवालों के जवाब दिए। उन्होंने मुझे दोबारा नहीं बुलाया है।"
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि फिल्म में कुछ राजनेताओं ने अपना काला धन खर्च किया है।
लाइगर
अगस्त में रिलीज हुई थी 'लाइगर'
'लाइगर' इस साल अगस्त में रिलीज हुई थी। बड़े बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए जूझती रही और केवल 20 करोड़ रुपये ही कमा सकी।
फिल्म को पुरी जगन्नाध ने करण जौहर के साथ मिलकर बनाया था। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया गया था।
फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में थीं। 'बाहुबली' अभिनेत्री राम्या कृष्णन ने भी इस फिल्म में अभिनय किया था।
नुकसान
फिल्म के फ्लॉप होने से मुश्किलों में घिर गए थे पुरी
फिल्म के फ्लॉप होने से डिस्ट्रीब्यूटर्स को भारी नुकसान हुआ था। उनके नुकसान की भरपाई करने के लिए विजय और पुरी आगे आए थे।
डिस्ट्रीब्यूटर्स से मिली धमकियों के बाद पुरी जगन्नाध ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस सुरक्षा की मांग की थी।
'लाइगर' के फ्लॉप होने के बाद विजय और पुरी के बीच भी कड़वाहट आ गई थी और उनकी अगली फिल्म 'जन गण मन' ठंडे बस्ते में चली गई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बॉक्सिंग लेजेंड माइक टायसन ने भी इस फिल्म में कैमियो किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कैमियो के लिए पुरी ने टायसन को करीब 20-25 करोड़ रुपये में साइन किया था।