
'शाकुंतलम' की रिलीज से पहले विजय देवरकोंडा ने सामंथा के लिए लिखा प्यार भरा नोट
क्या है खबर?
सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'शाकुंतलम' शुक्रवार को रिलीज हो रही है। स्पेशल स्कीनिंग के बाद फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और हर कोई सामंथा की तारीफ कर रहा है।
अब उनके को-स्टार और दोस्त विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया पर उनको शुभकामनाएं दी हैं। विजय का यह पोस्ट ऐसे वक्त पर आया है, जब सामंथा के प्रशंसक उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं।
एक दिन पहले ही सामंथा ने सेहत खराब होने की खबर दी थी।
पोस्ट
विजय देवरकोंडा ने सामंथा का बढ़ाया हौसला
देवरकोंडा ने अपने नोट में लिखा, 'सैमी, आप हमेशा प्यार से भरी हुई हैं, आपमें हमेशा सही करने की भूख है और अपना हर शॉट ऐसे देती हैं जैसे आपका करियर उस पर निर्भर करता हो। दुनिया को शायद कभी पता न चले कि पिछले एक साल में आप कैसी योद्धा रही हैं। आपके शरीर को आराम की जरूरत है, फिर भी आप अपने प्रशंसकों, अपनी फिल्मों को अपना सर्वश्रेष्ठ देती हैं।'
प्रतिक्रिया
सामंथा ने कहा- मुझे इसकी जरूरत थी
देवरकोंडा ने आगे लिखा कि वह हमेशा मुस्कुराती हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देती हैं।
उन्होंने लिखा, 'मैं आपको कल के लिए शुभकामनाएं देता हूं। आपकी इच्छाशक्ति और लाखों लोगों का प्यार आपको हमेशा सुरक्षित रखेगा। सबकुछ ठीक होगा।' देवरकोंडा के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सामंथा ने लिखा, 'मेरे पास शब्द नहीं हैं। मुझे सचमुच इसकी जरूरत थी। धन्यवाद मेरे हीरो।'
सामंथा के कई प्रशंसक भी देवरकोंडा को इस नोट के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
विजय देवरकोंडा ने दी शुभकामनाएं
#Shaakuntalam @Samanthaprabhu2 🤗 pic.twitter.com/Ym9D55aX1Y
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) April 13, 2023
जोड़ी
'कुशी' में दिखेगी सामंथा और विजय देवरकोंडा की जोड़ी
सामंथा और विजय की जोड़ी फिल्म 'कुशी' में देखने को मिलेगी।
यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो 1 सितंबर, 2023 को रिलीज होने वाली है। कुछ दिन पहले ही नए पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट की घोषणा हुई थी।
'कुशी' एक पैन इंडिया फिल्म है। यह फिल्म हिंदी सहित तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।
काफी समय से इस फिल्म की चर्चा हो रही है। फिलहाल सामंथा और देवरकोंडा इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
शाकुंतलम
14 अप्रैल को रिलीज हो रही है 'शाकुंतलम'
'शाकुंतलम' की रिलीज लंबे समय से टल रही थी।
अब आखिरकार यह फिल्म शुक्रवार, 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
यह फिल्म महाकवि कालिदास के संस्कृत नाटक 'अभिज्ञान शाकुन्तलम' पर आधारित है जिसमें शकुंतला और दुष्यंत की प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा। 'शाकुंतलम' तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
फिल्म में सामंथा, शकुंतला की भूमिका में नजर आने वाली हैं, वहीं देव मोहन राजा दुष्यंत की भूमिका में हैं।