जानवरों के करतबों का कमाल और विद्युत जामवाल के धांसू एक्शन से भरपूर 'जंगली' का ट्रेलर
अभिनेता विद्युत जामवाल की बहुचर्चित फिल्म 'जंगली' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर रिलीज़ होने के साथ ही यूट्यूब पर ट्रेंड होने लगा है। ट्रेलर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में इतने जबरदस्त एक्शन स्टंट सीन्स दिखाए जाने वाले हैं, जिसे देख कर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे l ट्रेलर के अनुसार यह कहानी एक लड़के राज और हाथी भाेला की दोस्ती से जुड़ी है।
बच्चे और हाथी के बीच की दोस्ती की कहानी
ट्रेलर में एक छोटे बच्चे और एक छोटे हाथी के बीच की दोस्ती को दर्शाया गया है। दोनों ही एक साथ खेलते-कूदते जंगल और खेतों के बीच बड़े होते हैं। बड़ा होकर बच्चा जानवरों का डॉक्टर बन जाता है। वहीं, हाथी अपने झुंड को संभालने लगता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब डॉक्टर शहर से पढ़ाई करके वापस आता है और उसे पता चलता है कि जंगल में शिकारियों का खतरा बढ़ गया है।
जंगल के जानवरों से है विद्युत की अच्छी दोस्ती
ट्रेलर में दिख रहा है कि जंगल के और भी जानवर विद्युत से करीब हैं। एक सीन के दौरान ट्रेलर में दिख रहा है कि जब अजगर विद्युत पर अटैक करता है तो वह बोलते हैं, 'बाप रे... इतना गुस्सा... अरे मैं दोस्त हूं।' बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी ट्रेलर की जान है। ट्रेलर में विद्युत अपने मार्शल आर्ट टेक्निक के जरिए धांसू एक्शन दिखाते नज़र आ रहे हैं। इन सभी सीन्स में विद्युत फिट बैठ रहे हैं।
5 अप्रैल को रिलीज़ होगी फिल्म
चक रसेल ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। 'जंगली' के प्रोड्यूसर विनीत जैन हैं। चक, 'द मास्क' और 'स्कॉर्पियन किंग' जैसी फिल्में बना चुके हैं। फिल्म में विद्युत के अलावा अतुल कुलकर्णी, पूजा सावंत और आशा भट्ट भी हैं l फिल्म 5 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होगी। बच्चों को फिल्म के जरिए इंसान और हाथी की दोस्ती की एक अनोखी कहानी के अलावा खूब सारा एक्शन भी देखने को मिलने वाला है।