
विद्युत जामवाल हर साल 'योगी' की तरह रहने जाते हैं हिमालय, तस्वीरें देख हैरान प्रशंसक
क्या है खबर?
अभिनेता विद्युत जामवाल अपनी दमदार फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों में अपने एक्शन के लिए उनकी खास पहचान है। उनके एक्शन अवतार का अलग ही प्रशंसक वर्ग है।
फिल्मों के अलावा अपनी सादगी और सरलता के कारण भी वह अक्सर चर्चा में रहते हैं।
अब सोशल मीडिया पर विद्युत ने बताया है कि वह हर साल बिना किसी सुविधा के हिमालय के जंगलों में 7-10 दिन अकेले बिताते हैं। उनका यह पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है।
खबर
जंगल में खाना बनाते दिखे विद्युत
विद्युत ने सोशल मीडिया पर हिमालय में अपने एकांतवास की तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह जंगल में, नदी किनारे समय बिताते नजर आ रहे हैं।
जंगल में वह किसी योगी की तरह बिना कपड़ों के और लकड़ी पर खाना बनाते नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों के साथ उन्होंने खुलासा किया कि यह सिलसिला 14 सालों से चल रहा है। हर साल वह कुछ दिन शहर की भागमभाग से दूर इस तरह जंगल में बिताते हैं।
पोस्ट
जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया जंगल में रहना
अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'हिमालय में मेरा एकांतवास, सर्वशक्ति का स्थान, 14 साल पहले शुरू हुआ था। इससे पहले कि मुझे एहसास होता, यह मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया। मैं हर साल 7-10 दिन यहां बिताता हूं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'सुख-सुविधाओं को छोड़कर जंगल में आने से मुझे इस बात का महत्व समझ आया कि मैं कौन हूं जानने का पहला कदम यह जानना है कि मैं कौन नहीं हूं।'
सहजता
डिश एंटीना से की खुद की तुलना
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं सबसे सहज अपनी सहज अवस्था से निकलने के बाद होता हूं। मैं प्रकृति से जुड़ जाता हूं और खुद को एक डिश एंटीना की तरह समझता हूं, जो खुशी और प्रेम का सिग्नल प्राप्त करता है और छोड़ता है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं यहां वह ऊर्जा बनाता हूं, जिसके बीच मैं रहना चाहता हूं और वापस आकर नई जिंदगी का अनुभव लेता हूं, मेरा पुनर्जन्म होता है।'
प्रतिक्रिया
हैरान हुए लोग, रणवीर सिंह की आई याद
विद्युत के इस पोस्ट पर खासतौर से उनके प्रशंसक हैरान हैं।
एक ने लिखा, 'आपसे यह उम्मीद नहीं थी।'
एक ने लिखा, 'भाई ये किस लाइन में आ गए आप।'
कई बिना कपड़ों की तस्वीरें साझा करने के लिए उन पर भड़क गए। एक ने लिखा, 'क्यों देश का माहौल खराब कर रहे हो?'
कुछ उनकी तुलना रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट से कर रहे हैं तो कुछ का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता के लिए उन्होंने ऐसा किया है।
नई फिल्म
23 फरवरी को आएगी विद्युत की 'क्रैक'
10 दिसंबर को ही विद्युत की अगली फिल्म 'क्रैक' की रिलीज तारीख का ऐलान हो गया है। यह फिल्म अगले साल 23 फरवरी को रिलीज होगी।
दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में पहली बार बॉलीवुड में अंडरग्राउंड स्पोर्ट्स को दिखाया जाएगा। यह फिल्म मुंबई की झुग्गियों में रहने वाले एक लड़के के अंडरग्राउंड स्पोर्ट्स में नाम कमाने पर आधारित होगी।
फिल्म में विद्युत के साथ नोरा फतेही नजर आएंगी।