विद्युत जामवाल के एक्शन करने से घबराती हैं मां, शूटिंग के दौरान करने लगती हैं पूजा-पाठ
क्या है खबर?
विद्युत जामवाल पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म 'क्रैक' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी जारी हो गया है, जिसमें अभिनेता का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिला।
इस फिल्म का निर्माण विद्युत ने अपने होम प्रोडक्शन 'एक्शन हीरो फिल्म्स' और अब्बास सैय्यद के साथ मिलकर किया है।
अब फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अभिनेता ने खुलासा किया कि जब वह एक्शन सीन की शूटिंग करते हैं तो उनकी मां पूजा-पाठ करने लगती हैं।
बयान
घर आने तक विद्युत के लिए पूजा करती हैं मां
दरअसल, विद्युत फिल्मों के एक्शन सीन के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐसे में अभिनेता की मां को उनकी चिंता सताती है और वह उनकी सलामती की दुआ करने लगती हैं।
विद्युत कहते हैं, "जब में एक्शन सीन शूटिंग के लिए सुबह घर से निकलता हूं तो देखता हूं कि मेरी मां पूजा करने लगती हैं और जब तक मैं वापस घर नहीं आता वह पूजा करती हैं। यहां एक मां अपने बेटे के प्रति क्रैक है।"
गेम
फिल्म थीम पर बना गेम हुआ लॉन्च
ट्रेलर के साथ ही 'क्रैक' पर आधारित एक गेम भी लॉन्च किया गया।
इस दौरान विद्युत ने कहा, "इस फिल्म के माध्यम से मेरा उद्देश्य भारतीय सिनेमा में सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर को पेश करना है। मैं इस टीम का आभारी हूं, जिसने इस सपनों को हकीकत में बदल दिया है।"
अभिनेता कहते हैं कि उन्होंने फिल्म के एक्शन और दृश्यों को इस तरह से फिल्माया है, जिसे देखकर दर्शक मोहित हो जाए और वे उत्सुकता के साथ फिल्म देखे।
विस्तार
निर्देशक के कहानी सुनाने पर फिल्म के राजी हुए अर्जुन
विद्युत के साथ फिल्म में अर्जुन रामपाल, एमी जैक्सन और नोरा फतेही भी अहम भूमिका में हैं।
इस दौरान अर्जुन ने बताया कि वह फिल्म चुनने में कोई जल्दबाजी नहीं करते हैं और इस फिल्म के लिए पराग सांघवी ने उनसे संपर्क किया था, जो विद्युत के भी दोस्त हैं।
उन्होंने कहा, "पराग दोस्त है इसलिए मैं मना नहीं कर पा रहा था, लेकिन जब निर्देशक आदित्य दत्त ने कहानी सुनाई तब जाकर मुझे यह कहानी शानदार लगी थी।"
रिलीज तारीख
इस दिन दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
विद्युत की यह स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
इस फिल्म की कहानी 2 भाइयों पर आधारित है, जिसमें विद्युत और नोरा का रोमांस भी देखने को मिलेगा।
साथ ही फिल्म में खूब सारा एक्शन भी है, जिसके लिए सितारों को 2-3 महीने प्रशिक्षण भी दिया गया था।
इसके अलावा फिल्म में कुत्ते और भेड़ियों को मिलाकर 200 जानवर भी दिखाई देंगे, जिनकी भी शूटिंग से पहले ट्रेनिंग हुई थी।
जानकारी
विद्युत की ये फिल्म है कतार में
'क्रैक' के बाद विद्युत अपनी पहली बायोपिक फिल्म करने जा रहे हैं। अभिनेता राजपूत नेता शेर सिंह राणा की जिंदगी को पर्दे पर दिखाएंगे, जिसका निर्देशन श्री नारायण सिंह करेंगे। मालूम हो कि 'IB71' के बाद 'क्रैक' बतौर निर्मात विद्युत की दूसरी फिल्म है।