LOADING...
विद्या बालन पर था खास तरह की अभिनेत्री बनने का दबाव, बोलीं- मैं इसमें फिट नहीं
विद्या बालन पर एक खास तरह की हीरोइन बनने का था दबाव (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@balanvidya)

विद्या बालन पर था खास तरह की अभिनेत्री बनने का दबाव, बोलीं- मैं इसमें फिट नहीं

लेखन मेघा
Mar 06, 2023
12:00 pm

क्या है खबर?

विद्या बालन बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो बेहतरीन अभिनय के साथ अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। अभिनेत्री फिल्म उद्योग में रूढ़िवादी सोच और उनसे निपटने के तरीकों के बारे में हमेशा से मुखर रही हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने मोजो स्टोरी के साथ बातचीत करते हुए बताया कि कैसे लोगों ने उन्हें एक खास तरह की अभिनेत्री बनने के लिए ढालने की कोशिश की थी।

बयान

लोगों ने की लेबल लगाने की कोशिश- विद्या

विद्या ने कहा, "मुझ पर एक खास तरह की अभिनेत्री बनने का दबाव था, जो मैं नहीं हूं। मैं अभी भी पता कर रही हूं कि मैं कौन हूं, लेकिन मैं इसमें फिट नहीं हुई। लोग मुझे डब्बे में डालने और लेबल लगाने की कोशिश कर रहे थे।" उन्होंने कहा, "किसी ने मुझसे 'परिणीता' को लेकर कहा था कि कितना बड़ा ब्रेक मिला, लेकिन आप महिला के रूप में दिखीं और अब लोग आपको लड़की की तरह देखना चाहते हैं।"

वजन

अपने वजन को लेकर भी की बात

अभिनेत्री ने कहा, "कई बार लोग सोशल मीडिया पर मेरी तस्वीरें को देखकर कहते हैं कि प्रेग्नेंट हैं शायद। इस पर मैं कहती हूं ये मेरा बॉडी टाइप है।" उन्होंने बताया कि लोग अक्सर उन्हें वजन कम करने पर बधाई देते हैं, लेकिन वह उन्हें जवाब देना सही नहीं समझती। विद्या ने कहा, "लोग अक्सर कहते हैं कि ओह वजन कम कर लिया। ऐसे में मैं केवल मुस्कुरा देती हूं और कुछ नहीं कहती। मैं शुक्रिया तक नहीं बोलती हूं।"

फिल्म

वजन कम करने के लिए कहने पर फिल्म को किया था मना

विद्या ने 6 साल पहले एक निर्देशक के उनसे वजन कम करने की बात का जिक्र करते हुए कहा, "मेरे लिए वजन कम करना मुश्किल था क्योंकि मुझे हार्मोन संबंधित समस्याएं हैं।" उन्होंने कहा, "मैंने निर्माता को कहा कि मैं उनके और निर्देशक के साथ मीटिंग चाहती हूं। मैंने कहा कि आपको अलग तरह की बॉडी टाइप की अभिनेत्री चाहिए तो मैं काम नहीं कर सकती। मैं एक अभिनेत्री के तौर पर अपने काम में खूबसूरती दिखा सकती हूं।"

फैंस

लोग कंटेंट और मनोरंजन के लिए आते हैं- विद्या

विद्या ने मनोरंजन जगत के बदलते समय पर कहा, "इस बात की अभी भी ज्यादा संभावना है कि पुरुष प्रधान फिल्में महिला प्रधान फिल्मों की तुलना में ज्यादा काम करेंगी।" उन्होंने कहा, "हो सकता है कि हम कोई मौका नहीं लेना चाहते, लेकिन यह निराशाजनक है क्योंकि पहले से कहीं अधिक यह साबित हो गया है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि नायक कौन है क्योंकि लोग केवल कंटेंट और मनोरंजन के लिए आ रहे हैं।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

विद्या ने सीरियल 'हम पांच' से करियर की शुरुआत की थी। 2005 में उन्होंने 'परिणीता' से बॉलीवुड में कदम रखा। अभिनेत्री अब रोमांटिक ड्रामा में नजर आएंगी, जिसके नाम की घोषणा नहीं हुई है। इसमें उनके साथ प्रतीक गांधी और इलियाना डी क्रूज शामिल हैं।