विधु विनोद चोपड़ा का खुलासा, बोले- कोई भी खरीदने को तैयार नहीं था 'मुन्ना भाई MBBS'
क्या है खबर?
'परिंदा', 'मिशन कश्मीर', 'PK' और '12वीं फेल' जैसी फिल्मों का निर्माण और निर्देशन करने वाले विधु विनोद चोपड़ा लगभग 40 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं।
उनकी फिल्मों के प्रशंसकों की संख्या करोड़ों में है। इन्हीं फिल्मों में से 'मुन्ना भाई MBBS' थी, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया।
अब हाल में अपने करियर को याद करते हुए विधु ने बताया कि कैसे कोई भी सुपरहिट फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' को रिलीज नहीं करना चाहता था।
वितरण
कोई भी नहीं बनना चाहता था संजय दत्त की फिल्म का वितरक
एक इंटरव्यू में विधु ने खुलासा किया कि कोई भी उनकी 2003 में रिलीज हुई संजय दत्त की फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' का वितरण नहीं करना चाहता था।
उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि तमिलनाडु का फिल्म वितरक था, जिसने फिल्म की रिलीज की तारीख से 3 दिन पहले फिल्म रिलीज करने से ना कर दी थी।
इस वजह से विधु ने फिल्म को खुद वितरित किया था। यह जोखिमभरा काम था, लेकिन आखिरकार इसमें उन्हें सफलता मिली।
पैसे
रिलीज से 3 दिन पहले विधु को लौटाने पड़े थे पैसे
विधु बोले, "तमिलनाडु से एक शख्स थे मोहम्मद भाई। उन्होंने मेरे साथ इस फिल्म को 11 लाख रुपये में खरीदने का कॉन्ट्रैक्ट किया था। इस राशि में से उन्होंने मुझे 5 लाख रुपये एडवांस दे दिए थे। हालांकि, जब वह फिल्म की रिलीज से 3 दिन पहले प्रिंट लेने आए और उन्होंने फिल्म देखी तो उन्होंने इसे वितरित करने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि ये फिल्म कोई समझ नहीं पाएगा। लिहाजा मैंने उन्हें 5 लाख लौटा दिए।"
कमाई
तमिलनाडु में कितनी हुई फिल्म की कमाई?
इसके बाद विधु ने अपने दोस्त श्याम श्रॉफ को फोन किया, जो एक वितरक थे और उन्होंने तमिलनाडु के एक बड़े थिएटर 'सत्यम' में 'मुझे मुन्ना भाई' के लिए 11:45 बजे सुबह का शो दिया।
वह बोले, "मैंने खाली तमिलनाडु से 1.67 करोड़ रुपये कमाए थे।"
इसी बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआत में शाहरुख खान 'मुन्ना भाई MBBBS' में मुख्य भूमिका निभाने वाले थे, लेकिन जब उन्होंने फिल्म छोड़ दी तो यह भूमिका संजय को मिल गई।
फिल्म
हिट रही थी विधु की 'मुन्ना भाई MBBS'
'मुन्ना भाई MBBS' की बात करें तो फिल्म के निर्देशन की कमान राजकुमार हिरानी ने संभाली थी। फिल्म संजय के साथ उनके पिता सुनील दत्त, ग्रेसी सिंह और अरशद वारसी जैसे कलाकार थे।
फिल्म हिट रही थी। इस फिल्म से मुन्ना और सर्किट की जोड़ी ने सभी का खूब मनोरंजन किया था।
2006 में इसका सीक्वल बना, जिसका नाम 'लगे रहो मुन्ना भाई' था। सीक्वल में संजय के साथ विद्या बालन थीं और इसका निर्देशन भी हिरानी ने किया था।