मुकेश अंबानी की होने वाली बहू के साथ आमिर ने किया 'आती क्या खंडाला', देखें वीडियो
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे आकाश अंबानी की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मार्च में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी होने वाली है। इसके पहले प्री वेडिंग बैश स्विट्जरलैंड में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हो रहे हैं। इस पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में आमिर खान और श्लोका नज़र आ रहे हैं।
आमिर के साथ श्लोका ने मिलाए स्टेप्स
दरअसल, इस वायरल हुए वीडियो में आमिर, श्लोता के साथ फिल्म 'गुलाम' के पॉपुलर सॉन्ग 'आती क्या खंडाला' पर डांस कर रहे हैं। दोनों की डांसिंग जुगलबंदी देखकर वहां मौजूद मेहमान चियर अप कर रहे हैं। श्लोका, आमिर के साथ स्टेप्स मिला रही हैं और काफी अच्छा डांस करती दिख रही हैं। डांस के दौरान रुमाल का भी इस्तेमाल किया गया, लेकिन अगर कमी थी तो माचिस की। दोनों के एक्सप्रेशन भी काफी कमाल के हैं।
आमिर संग श्लोका का डांस
लड़के वाले नहीं लड़की वाले बनकर शामिल हुए आमिर
इसी पार्टी का ही आमिर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर खुद को लड़की वाला बता रहे हैं। उनका कहना है कि पिछले 30 साल से वह श्लोका के माता-पिता को जानते हैं। श्लोका और सभी बच्चों को उन्होंने अपने सामने बड़ा होते देखा है। वह अंबानी परिवार यानी लड़के वाले नहीं बल्कि इस वक्त पर लड़की वाले बनकर शामिल हुए हैं।
आमिर ने बताया, लड़की वालों की तरफ से पार्टी में हुए हैं शामिल
तीन दिन तक चलेेंगे शादी के कार्यक्रम
बता दें कि बैचलर पार्टी के बाद 09 मार्च को आकाश-श्लोका की शादी संपन्न होगी। शादी, मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी। शादी के बाद 10 मार्च को मंगल पर्व का आयोजन भी जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा। इसके बाद आकाश-श्लोका के परिवारों द्वारा पार्टी का आयोजन किया जाएगा। 11 मार्च को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। शादी के कार्यक्रमों में बॉलीवुड, बिज़नेस, राजनीति सहित बड़ी हस्तियों के शामिल होने की खबरें हैं।
कौन हैं श्लोका मेहता
गौरतलब है कि आकाश व श्लोका की सगाई पिछले साल मई में हुई थी। सगाई का कार्यक्रम गोवा में संपन्न किया गया था। श्लोका, मशहूर हीरा कारोबारी रसेल मेहता की छोटी बेटी हैं। आकाश और श्लोका ने एक ही स्कूल में पढ़ाई की है और दोनों बचपन के दोस्त हैं। श्लोका ने 'द लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस' से लॉ में मास्टर्स किया है। वो 'रोज़ी ब्लू फाउंडेशन' की डायरेक्टर हैं।