विक्की कौशल बदलना चाहते थे 'उरी' का लोकप्रिय डायलॉग 'हाउज द जोश', जानें कारण
इसी साल जनवरी में 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' रिलीज़ हुई थी। फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। फिल्म नें बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी, 'उरी' ने 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री मारी थी। इसका डायलॉग 'हाउज द जोश' काफी लोकप्रिय हुआ था। लेकिन क्या आपको पता है कि इस डायलॉग को फिल्म में पहले बदला जाने वाला था। डायलॉग बदलने का सुझाव किसी और ने नहीं बल्कि विक्की कौशल ने दिया था।
फिल्म से पहले बदला जाने वाला था 'हाउज द जोश'
एक इवेंट में बातचीत के दौरान 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के डायरेक्टर आदित्य धार ने बताया कि फिल्म में शूटिंग के दौरान एक ऐसा प्वाइंट था जब 'हाउज द जोश' लाइन को बदल दिया जाने वाला था। लाइन बदलने का सुझाव विक्की ने दिया था। शूट के दौरान घटना को याद करते हुए आदित्य ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले म्यांमार शेड्यूल के दौरान इस लाइन को शूट किया था।
विक्की को डायलॉग में नहीं आ रही थी फील
आदित्य ने आगे बताया कि कैमरा रोल होने के पहले विक्की उनके पास आए और फिल्म से 'हाउज द जोश' को बदलने को कहा। विक्की का कहना था कि कहीं ना कहीं इस लाइन में फील नहीं आ रही है। इस पर आदित्य ने उन्हें समझाया कि आर्मी में जवानों को मोटीवेट करने के लिए इसी तरह से बात की जाती हैं तो ऐसे में वह इस डायल़ॉग को कम से कम एक ट्राई तो दें।
पहली बार डायलॉग सुन टीम के सभी मेंबर्स के खड़ें हो गए थे रोंगटे
आदित्य ने यह भी बताया कि जब विक्की ने इस लाइन को पहली बार बोला तो उस समय वहां मौजूद 30 लोगों की टीम के रोंगटे खड़ें हो गए थे। सबको डायलॉग बहुत पसंद आया था।
कैसे आया था डायलॉग का आइडिया
आदित्य ने बताया कि जब वह छोटे थे तो दिल्ली में अपने दोस्तों के साथ आर्मी क्लब जाया करते थे। वहां एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर थे जो बच्चों को लाइन में खड़ा करके पूछते थे कि 'हाउज द जोश'। इस पर बच्चे कहते थे 'हाई सर'। आदित्य ने बताया कि जो सबसे जोर से और अच्छे से जवाब देता था उसे ऑफिसर चॉकलेट देते थे। आदित्य ने बताया कि ज्यादातर बार चॉकलेट वही जीता करते थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं डायलॉग का इस्तेमाल
आदित्य ने यह भी बताया जब वह फिल्म के लिए डॉयलाग लिख रहे थे तो उन्हें इस बात का अहसास नहीं था कि यह डायलॉग इतना लोकप्रिय होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी भी इस डायलॉग का इस्तेमाल अपने भाषण के दौरान कर चुके हैं।
इस पर आधारित थी फिल्म
फिल्म की कहानी 8 सितम्बर, 2016 को सुबह 05:30 बजे उरी सेक्टर के पास स्थित भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले पर आधारित थी। इस हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे। सैन्य बलों की कार्रवाई में सभी चार आतंकी मारे गए थे। घटना के 11 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। जिसमें आतंकियों के कई बंकर तबाह हो गए थे।
रोनी स्क्रूवाला ने फिल्म को किया था प्रोड्यूस
गौरतलब है कि फिल्म 'उरी' में विक्की के अलावा यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना मुख्य किरदारों में थे। 'उरी' का निर्देशन आदित्य धर ने किया था। फिल्म को रोनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया था।