
क्या आप जानते हैं? सर्बिया में शूट हुई थी 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'
क्या है खबर?
अभिनेता विक्की कौशल के अभिनय से सजी फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' 2019 की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली चर्चित फिल्मों में से एक थी। आज भी यह दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक हैं।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जम्मू-कश्मीर के उरी इलाके में हुई सच्ची घटना को दुनिया के सामने पेश किया था। हालांकि, शायद ही कोई जानता है जम्मू-कश्मीर की इस कहानी को मेकर्स ने सर्बिया में जाकर शूट किया था।
खुलासा
कीर्ति कुल्हारी ने किया खुलासा
फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने TOI से कहा, "इस फिल्म की शूटिंग वास्तव में सर्बिया में शूट की गई थी। मुझे नहीं पता कि हमने वहां क्यों इस फिल्म को शूट करने का फैसला किया।"
उन्होंने कहा, "यह आश्चर्यजनक था कि हम एक दूसरे देश में इसे शूट कर रहे थे। लेकिन जब भी हम मिलकर इसकी शूटिंग करते थे, तो लगता ही नहीं था कि हम अपने देश में नहीं हैं।"
ट्रेनिंग
सर्बियाई वायु सेना से मिली थी कीर्ति को ट्रेनिंग
35 वर्षीय अदाकारा ने कहा, "हम वहां हेलीकॉप्टर और Mi-17 के साथ शूटिंग कर रहे थे। हमारे आस-पास कई सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। फिल्म में मेरे साथ एक सर्बियन शख्स को सह-पायलट के तौर पर रखा गया था।"
कीर्ति ने आगे बताया कि फिल्म के लिए उन्हें सर्बियाई वायु सेना के पायलटों द्वारा ट्रेनिंग दिलावाई गई थी।
फिल्म में कीर्ति ने वायु सेना पायलट सीरत कौर का किरदार निभाया था। उन्हें दर्शकों और समीक्षकों से काफी सराहना मिली थी।
जानकारी
25 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी फिल्म
गौरतलब है कि फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना ने भी अहम किरदार निभाए थे। खास बात तो यह है कि सर्बिया में शूटिंग के बावजूद फिल्म केवल 25 करोड़ रुपये की लागत में पूरी हो गई।
वर्क फ्रंट
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं कीर्ति
कीर्ति की आगामी फिल्मों पर बात करें तो इन दिनों वह रिभू दास गुप्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा को लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाएगा।
हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। फिल्म कीर्ति और परिणीति के अलावा अदिति राव हैदरी भी अहम किरदार में दिखेंगी। यह फिल्म 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।