Page Loader
विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' का जलवा, बनी ZEE5 पर सबसे ज्यादा देखी जानी वाली फिल्म
'सैम बहादुर' बनी ZEE5 की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर

विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' का जलवा, बनी ZEE5 पर सबसे ज्यादा देखी जानी वाली फिल्म

लेखन मेघा
Feb 02, 2024
04:22 pm

क्या है खबर?

विक्की कौशल फिल्म 'सैम बहादुर' की रिलीज के बाद से ही अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। भारत के पहले फील्ड मार्शल के जीवन पर आधारित फिल्म में विक्की सैम मानेकशॉ के किरदार में छा गए थे। अब हाल ही में मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक दी। इसी के साथ यह दुनियाभर में ZEE5 पर देखी जानी वाली अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनकर उभरी है।

मात

'गदर 2' और 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को दिया पछाड़

डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, 'सैम बहादुर' ने ZEE5 पर अपनी डिजिटल रिलीज के पहले 3 दिनों में ही धमाल मचा दिया है। फिल्म ने दक्षिण एशिया-केंद्रित क्षेत्रों में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इसके साथ ही विक्की की फिल्म ने सनी देओल की 'गदर 2' और मनोज बाजपेयी की 'सिर्फ एक बंदा काफी है' जैसी 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अब यह ZEE5 पर देखी गई हिंदी फिल्मों में सबसे आगे निकल आई है।

प्रदर्शन

190 से ज्यादा देशों में देखी गई फिल्म

ZEE5 ग्लोबल ने अभी फिल्म देखने वालों की संख्या का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह बताया गया है कि फिल्म को 190 से अधिक देशों में देखा गया है। इसमें भारत के बाद अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात और कनाडा सबसे आगे हैं। फिल्म ने हाल ही में हुए फिल्मफेयर पुरस्कारों की तकनीकी श्रेणी में भी अपना जलवा दिखाया था और बेस्ट साउंड डिजाइन , बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन और बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन का खिताब अपने नाम किए थे।

बयान

ZEE5 ग्लोबल की मुख्य व्यवसाय अधिकारी ने जताई खुशी

ZEE5 ग्लोबल की मुख्य व्यवसाय अधिकारी अर्चना आनंद ने 'सैम बहादुक' को मिली वैश्विक सफलता पर खुशी जताई। उनका कहना है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर ZEE5 ग्लोबल पर फिल्म को मिली इस रिकॉर्डतोड़ सफलता से स्पष्ट है कि यह इस शानदार साल की शुरुआत है। साथ ही उन्होंने कहा, ''मैं यह देखकर रोमांचित हूं कि ZEE5 ग्लोबल दुनिया भर के दर्शकों को शीर्ष स्तर की दक्षिण एशियाई सामग्री प्रदान करते हुए लगातार मजबूत हो रहा है।''

कमाई

ऐसा रहा फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल

'सैम बहादुर' ने 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिसमें विक्की के साथ फातिमा सना शेख, मोहम्मद जीशान अय्यूब और सान्या मल्होत्रा शामिल थे। फिल्म में सैम मानेकशॉ के 4 दशक तक भारतीय सेना में शामिल रहने और फिर भारत के पहले फील्ड मार्शल बनने तक की कहानी दिखाई है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर रणबीर कपूर की 'एनिमल' से हुई थी और यह भारत में 94 करोड़ रुपये तो दुनियाभर में 130 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।