LOADING...
विक्की कौशल की 'छावा' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार, जानिए कब और कहां देखें फिल्म
अब घर बैठ OTT पर देख पाएंगे 'छावा' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vickykaushal09)

विक्की कौशल की 'छावा' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार, जानिए कब और कहां देखें फिल्म

Apr 10, 2025
11:46 am

क्या है खबर?

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' को 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म पहले ही दिन से नए-नए रिकॉर्ड बना रही है और अब तक कई बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा चुकी है। आठवें सप्ताह में भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। अब 'छावा' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। आइए जानें आप यह फिल्म कब और कहां देख पाएंगे।

छावा

नेटफ्लिक्स पर देखें फिल्म

'छावा' का प्रीमियर 11 अप्रैल, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं। 'छावा' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। इसमें महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को दिखाया गया है। फिल्म में मुगल तानाशाह औरंगजेब के खिलाफ मराठा साम्राज्य की रक्षा के लिए उनके वीर संघर्ष को दर्शाया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट