विक्की कौशल ने 'सैम बहादुर' की सफलता के बाद दोगुनी की अपनी फीस- रिपोर्ट
विक्की कौशल की गिनती इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में होती हैं, जो अपने शानदार प्रदर्शन से फिल्म में जान डाल देते हैं। इन दिनों अभिनेता फिल्म 'सैम बहादुर' में भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभा लोगों का दिल जीतने में सफल रहे तो अब 'डंकी' में उनका कैमियो भी तारीफ बटोर रहा है। इस सबके बीच अब खबरें हैं कि अभिनेता ने 'सैम बहादुर' को मिली सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है।
इतनी फीस लेंगे विक्की
न्यूज 18 के अनुसार, विक्की ने एक इंटरव्यू में बताया था कि करियर की शुरुआती दिनों में उनकी कमाई सिर्फ 1500 रुपये थी। विक्की ने कहा था कि वह रेज प्रोडक्शंस में प्रोडक्शन बॉय का काम करते थे और उनकी जिम्मेदारी कपड़ों को संभालना था। रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की ने 'सैम बहादुर' की सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर दी है। ऐसे में पिछले फिल्मों के मुकाबले अब विक्की दोगुनी फीस लेंगे।
इस साल आई फिल्मों में अभिनेता की फीस
विक्की की 2023 में 4 फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिसमें से एक में उनका कैमियो हैं। फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में विक्की, सारा अली खान के साथ नजर आए और इसके लिए उन्होंने 6 करोड़ रुपये फीस मिली, वहीं इसके बाद आई फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के लिए अभिनेता को 4-5 करोड़ रुपये मिले थे। अब 'सैम बहादुर' के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये और 'डंकी' में कैमियो के लिए 12 करोड़ रुपये लिए हैं।
'सैम बहादुर' ही नहीं, ये फिल्म भी बनी 100 करोड़ी
मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम बहादुर' में देश के महानतम युद्ध नायकों में शुमार मानेकशॉ की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में विक्की का अभिनय काबिल-ए-तारीफ है और वह मानेकशॉ की चाल-ढाल को बखूबी पर्दे पर दिखाने में सफल रहे हैं। फिल्म दुनियाभर में 110 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है तो भारत में इसकी कमाई 85 करोड़ होने के करीब है। इसके अलावा 'जरा हटके जरा बचके' भी दुनियाभर में 100 करोड़ कमाने में सफल रही थी।
इस फिल्म में आएंगे नजर
विक्की अब लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'छावा' में नजर आएंगे, जिसमें वह छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की ने इस फिल्म के लिए अपना 10 से 12 किलो वजन बढ़ाया है, ताकि वह संभाजी महाराज के किरदार के साथ न्याय कर सकें। इसके लिए अभिनेता घुड़सवारी और तलवार चलाना भी सीख रहे हैं, वहीं फिल्म में विक्की की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।
इन सितारों ने भी बढ़ाई फीस
इंडस्ट्री के बहुत से सितारे हैं, जो फिल्मों की सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ा चुके हैं। इनमें सनी देओल, कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना, शाहिद कपूर, अक्षय कुमार, नयनतारा सहित कई सितारे शामिल हैं। अब इस फेहरिस्त में विक्की का नाम शुमार हो गया है।