
बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' की बादशाहत बरकरार, अब तक कमा डाले इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
फिल्म पहले ही दिन से नए-नए रिकॉर्ड बना रही है और अब तक कई बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा चुकी है।
छठे सप्ताह में भी फिल्म का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। एक बार फिर 'छावा' की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर बढ़ गई है।
आइए बताते हैं फिल्म ने 38वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कारोबार
दुनियाभर में कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'छावा' ने रिलीज के 38वें दिन यानी रविवार को 4.34 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया है। इसी के साथ अब फिल्म की भारत में कुल कमाई 583.35 करोड़ रुपये हो गई है।
'छावा' अब 600 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री लेने के भी बेहद करीब आ गई है।
विदेश में छावा' का भी खूब डंका बज रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म ने अब तक 780 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
छावा
पीरियड ड्रामा फिल्म है 'छावा'
'छावा' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जो विक्की की पिछली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के निर्देशक थे।
इसमें विक्की की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।
'छावा' में महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को दिखाया गया है। फिल्म में मुगल तानाशाह औरंगजेब के खिलाफ मराठा साम्राज्य की रक्षा के लिए उनके वीर संघर्ष को दर्शाया गया है।
औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है।