वरुण धवन अब मचाएंगे 'बवाल', कतार में हैं ये फिल्में और सीरीज
वरुण धवन बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने अपने दम पर दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बनाई है। भले ही पिता डेविड धवन के कारण उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक आसानी से मिल गया, लेकिन आगे का रास्ता उन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर तय किया। वरुण 24 अप्रैल को वह अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए इस मौके पर हम आपको उनकी आने वाली फिल्मों और सीरीज के बारे में बताते हैं।
'बवाल'
पिछले काफी समय से वरुण और जान्हवी कपूर फिल्म 'बवाल' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए पहली बार वरुण और जान्हवी की जोड़ी दर्शकों के बीच आ रही है। इस फिल्म में वरुण इतिहास के टीचर बने हैं। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। यह फिल्म 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'बवाल में वरुण जबरदस्त एक्शन करते दिखने वाले हैं।
'भेड़िया 2'
वरुण ने कुछ ही दिन पहले अपनी फिल्म 'भेड़िया 2' का ऐलान किया था। भेड़िया में उनके साथ अभिनेत्री कृति सैनन नजर आई थीं और इस फिल्म की दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी सराहना की थी। अब वरुण 'भेड़िया 2' लेकर आ रहे हैं। दिनेश विजन के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में आएगी और उसके बाद यह OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा का रुख करेगी। इसका टीजर रिलीज कर यह जानकारी दी गई थी।
'मानाडु' का हिंदी रीमेक
2021 में आई तमिल फिल्म 'मानाडु' के हिंदी रीमेक से रवि तेजा बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। खबर है कि इसे हिंदी और तेलुगु में बनाया जा रहा है, जिसमें तेजा संग वरुण मुख्य भूमिका में होंगे। इसके जरिए वरुण तीसरी बार किसी फिल्म के रीमेक में काम करेंगे। इससे पहले वह 'कुली नंबर 1' और 'जुड़वां 2' के रीमेक में दिख चुके हैं। 'मानाडु' तमिल साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है।
'5 मिनट का सुपरहीरो'
निर्देशक अनीस बाज्मी ने घोषणा की थी कि वह विशाल राणा और जी स्टूडियोज के साथ मिलकर एक कॉमेडी फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म का नाम फिलहाल '5 मिनट का सुपरहीरो' रखा गया है। इसमें भी वरुण मुख्य भूमिका में हैं। यह एक अनूठी सुपरहीरो कॉमेडी है, जिसमें फिल्म का मुख्य पात्र 5 मिनट के अंतराल में अपनी सभी महाशक्तियां खो देता है। फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू होगी। इसे 2024 में सिनेमाघरों में लाया जाएगा।
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं वरुण
वरुण सुपरहिट फिल्म 'चुपके चुपके' के रीमेक में धर्मेंद्र की जगह ले सकते हैं। फराह खान इसके जरिए निर्देशन जगत में वापसी कर रही हैं। इसके अलावा वह साउथ के जाने-माने निर्देशक एटली की अगली फिल्म में भी अपनी खास मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
'सिटाडेल' का हिंदी वर्जन
'सिटाडेल' के हिंदी वर्जन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इसके जरिए वरुण OTT प्लेटफॉर्म पर कदम रखने जा रहे हैं। इसमें उनके साथ सामंथा रुथ प्रभु नजर आएंगी। बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक जोड़ियों में एक राज और डीके ने इसका निर्देशन किया है। दोनों ने मिलकर इसकी कहानी भी लिखी है। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। 'सिटाडेल' एक अमेरिकी थ्रिलर ड्रामा सीरीज है, जिसे 'एवेंजर्स एंडगेम' की निर्देशक जोड़ी रूसो ब्रदर्स ने बनाया है।
'कॉल मी बे'
वरुण की दूसरी वेब सीरीज 'कॉल मी बे' का ऐलान इसी साल मार्च में हुआ। इसमें उनके साथ अनन्या पांडे नजर आएंगी। सीरीज में वरुण के किरदार से तो पर्दा नहीं उठा है, लेकिन अनन्या इसमें एक अरबपति फैशन आइकन की भूमिका अदा करने वाली हैं, जिसे एक बड़े घोटाले के बाद उसके परिवार ने खुद से बहुत दूर कर दिया है। इस सीरीज की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।