
वरुण धवन ने इस WWE स्टार को सिखाया बॉलीवुड डांस, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
वरुण धवन ना सिर्फ एक फेमस बॉलीवु़ड अभिनेेता हैं बल्कि वह रेस्लिंग, फिटनेस और स्पोर्ट्स का भी अच्छा शौक रखते हैं।
वरुण का शौक समय-समय पर अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) और WWE के लिए दिखता भी रहा है। वरुण कई बार स्पोर्ट्स जगत की फेमस हस्तियों से भी मिल चुके हैं।
अब वरुण हाल ही में WWE महिला चैंपियन शार्लेट फ्लेयर से मिले। दोनों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो
वरुण ने शार्लेट को सिखाया बॉलीवुड डांस
वायरल हो रहे वीडियो में वरुण, शार्लेट को बॉलीवुड डांस सिखाते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शार्लेट ने ट्विटर पर शेयर किया है।
वरुण को शार्लेट काफी अच्छे से कॉपी कर रही हैं। दोनों वीडियो में मस्ती करते दिख रहे हैं।
वीडियो शेयर कर शार्लेट ने लिखा, 'साल्सा डांस तो नहीं, लेकिन मैं बॉलीवुड डांस मूव्स सीख रही हूं। बॉलीवुज के लिए मुझे तैयार करने के लिए वरुण धवन धन्यवाद।'
ट्विटर पोस्ट
देखें वरुण को शार्लेट का डांस
Not quite salsa lessons instead learning some Bollywood dance moves .. thank you @Varun_dvn getting me Bollywood ready! 👸🏼 #Mumbai #India 🇮🇳 pic.twitter.com/XdSXK9XKaH
— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) November 15, 2019
बयान
वरुण ने दिया शार्लेट के ट्वीट का रिप्लाई
शार्लेट के वीडियो पर रिप्लाई करते हुए वरुण ने लिखा, 'आपसे मिलकर काफी खुशी हुई शार्लेट। तुम सही मायने में क्वीन हो। शार्लेट तो स्ट्रीट डांसर गाने पर पहले से ही डांस कर रहीं हैं।'
ट्विटर पोस्ट
शार्लेट के ट्वीट पर वरुण का रिप्लाई
Such a pleasure meeting u Charlotte. You truly are a queen ❤️. Charlotte already dancing on a street dancer song https://t.co/cREgl9saBf
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) November 15, 2019
जानकारी
'स्ट्रीट डांसर 3D' में दिखेंगी शार्लेट?
वरुण का ट्वीट देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि शार्लेट उनके साथ फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' में नजर आएंगी। वरुण के साथ वह एक गाने पर परफॉ़र्म भी करने वाली हैं। वरुण ने इसी बात को कंफर्म किया है!
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में नज़र आएंगे वरुण
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण इस समय 'स्ट्रीट डांसर 3D' की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी। इसमें वरुण के साथ श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं।
इसके अलावा वरुण, 'कुली नंबर 1' के रीमेक में भी दिखाए देंगे। इसमें वरुण के साथ सारा अली खान होंगी।
इसमें परेश रावल और जॉनी लीवर भी अहम किरदारों में होंगे।
फिल्म, 1 मई, 2020 को रिलीज़ होगी।
इंस्टाग्राम पोस्ट