बॉक्स ऑफिस: 'बेबी जॉन' की कमाई में मामूली बढ़त, 12वें दिन रहा ऐसा हाल
क्या है खबर?
अभिनेता वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' रिलीज के पहले ही दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है।
इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दर्शकों ने इसे साफ नकार दिया है।
आलम यह है कि केवल 10 दिन में इस फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई। हालांकि, वीकेंड पर 'बेबी जॉन' के कारोबार में मामूली बढ़त देखने को मिली है।
आइए बताते हैं 12वें दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा।
कमाई
अब तक आधा बजट भी नहीं निकाल पाई फिल्म
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'बेबी जॉन' ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे रविवार को 90 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 38.60 करोड़ रुपये हो गया है।
यह फिल्म सिनेमाघरों में अब अपनी आखिरी सांसें गिन रही है। इसका बजट 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और यह अब तक अपनी आधी लागत भी नहीं निकाल पाई।
दुनियाभर में यह अब तक 57 करोड़ रुपये से अधिक कमा पाई है।
बेबी जॉन
फिल्म में नजर आ रहे ये सितारे
'बेबी जॉन' को कलीस ने निर्देशित किया है,वहीं एटली इसके निर्माता हैं। ये थलापति विजय की तमिल फिल्म 'थेरी' का रीमेक है।
फिल्म में जैकी श्रॉफ ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। कीर्ति सुरेश, सान्या मल्होत्रा, राजपाल यादव और वामिका गब्बी ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है।
बॉक्स ऑफिस पर 'बेबी जॉन' का सामना अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' से हो रहा है, जिसने पिछले 5 सप्ताह से टिकट खिड़की पर कब्जा किया है।