वरुण धवन ने श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' में मुफ्त में किया कैमियो
फिल्म 'स्त्री 2' में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने भी अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा फिल्म की दूसरी किस्त में अक्षय कुमार और वरुण धवन के कैमियो ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में वरुण अपनी फिल्म 'भेड़िया' के किरदार में नजर आ रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं अभिनेता ने फिल्म में मुफ्त में किया है।
लिखी जा रही 'भेड़िया 2' की कहानी
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण ने 'स्त्री 2' में अपना कैमिया मुफ्त में किया है। अपने इस किरदार के लिए उन्होंने एक भी पैसा नहीं लिया है। 'भेड़िया' का किरदार वरुण के दिल के बहुत करीब है। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। 'भेड़िया' के सीक्वल की कहानी पर काम शुरू हो गया है और फिल्म की शूटिंग अगले साल के अंत तक शुरू होगी।
'स्त्री 2' ने अब तक कमा लिए इतने करोड़ रुपये
फिल्म 'स्त्री 2' की बात करें तो इसके निर्देशन की कमान अमर कौशिक ने संभाली है, दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे इसके निर्माता हैं। फिल्म की कहानी निरेन भट्ट ने लिखी है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्त्री 2' अब तक 275.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 'स्त्री 2' साल 2018 में आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' की दूसरी किस्त है। लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 180.76 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।