Page Loader
24 जनवरी को है वरुण और नताशा की शादी, चाचा अनिल धवन ने की पुष्टि

24 जनवरी को है वरुण और नताशा की शादी, चाचा अनिल धवन ने की पुष्टि

Jan 21, 2021
11:46 am

क्या है खबर?

पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी से जुड़ी कई तरह की खबरें मीडिया में आ रही हैं। कहा जा रहा है कि दोनों इसी वीकेंड यानी 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। सभी रिश्तेदारों और कुछ करीबी दोस्तों को ऑनलाइन इंविटेशन कार्ड्स भेजे जा चुके हैं। हालांकि, अब वरुण के चाचा अनिल धवन ने भी इनकी शादी की खबरों को लेकर आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है।

बयान

अनिल धवन दिया ये बयान

अनिल ने स्पॉटबॉय को बताया कि वरुण 24 जनवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करने वाले हैं। उन्होंने कहा, "मैं इसे लेकर बेहद खुश हूं।" अनिल ने बताया कि वह भी इस शादी का हिस्सा बनने वाले हैं।

पुराना बयान

पहले अनिल धवन ने शादी की खबरों से किया था इंकार

इससे पहले बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए अनिल ने वरुण-नताशा की शादी पर हैरानी जताई थी। उन्होंने कहा था, "वे दोनों शादी कर रहे हैं और हमें पता ही नहीं। क्या वो हमें आखिरी वक्त पर बुलाएंगे? इतना सीक्रेट रख रहे हैं?" उन्होंने कहा था, "काफी समय से ऐसी खबरें आ रही हैं। पिछले साल मई में भी दोनों की शादी करने की खबरें थीं। लेकिन परिवार होने के नाते हम यही चाहते हैं वरुण जल्द शादी कर ले।"

मेहमान

कई बॉलीवुड सितारे हो सकते हैं शादी में शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वरुण और नताशा एक प्राइवेट सेरेमनी में अलीबाग में शादी कर रहे हैं। इस दौरान केवल 50 मेहमानों को ही शामिल किया जा सकता है। मेहमानों की इस छोटी सी लिस्ट में सलमान खान, शाहरुख खान, करण जौहर, रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ जैसे सितारों का नाम भी शुमार है। हालांकि, इससे पहले खबर आई थी कि यह एक ग्रैंड पंजाबी वेडिंग होगी, जिसमें करीब 200 लोग शामिल हो सकते हैं।

पहली मुलाकात

छठी क्लास ने एक दूसरे को जानते हैं वरुण-नताशा

गौरतलब है वरुण ने कुछ समय पहले एक रेडियो शो में बताया था कि वह नताशा से पहली बार तब मिले वह जब छठी क्लास में थीं। उन्होंने बताया था, "11वीं या 12वीं क्लास में हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे, लेकिन तब हम डेट नहीं कर रहे थे। इसके काफी वक्त बाद हमने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया।" वरुण ने इस दौरान यह भी बताया कि नताशा ने तीन-चार बार उनका प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया था।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं वरुण धवन

वरुण की आगामी फिल्मों पर बात करें तो पिछले दिनों ही उनकी 'कुली नंबर 1' रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी लीड रोल में दिखीं थी। इसके अलावा वरुण 'रणभूमि' को लेकर चर्चा में हैं। इसके बाद उन्हें राज मेहता की 'जुग जुग जियो' में देखा जाएगा। कुछ समय पहले वरुण, राज, नीतू कपूर और मनीष पॉल ने कोरोना से ठीक होने के बाद चंडीगढ़ में दोबारा इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है।