Page Loader
अमरीश पुरी पर बनने जा रही है बायोपिक, पोते वर्धन पुरी ने की तैयारी
बड़े पर्दे पर नजर आ सकती है दिवंगत अभिनेता अमरिश पुरी की जिंदगी

अमरीश पुरी पर बनने जा रही है बायोपिक, पोते वर्धन पुरी ने की तैयारी

Dec 09, 2022
05:57 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के खूंखार विलेन और दमदार कलाकार रहे दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी पर बायोपिक बनने जा रही है। खलनायक की भूमिका निभाकर सबके दिलों पर राज करने वाले इस अभिनेता की जिंदगी पर यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि उनके ही पोते वर्धन पुरी बनाने जा रहे हैं। इस बात की पुष्टि पिंकविला के एक करीबी सूत्र ने की है। नकारात्मक किरदारों से लोकप्रियता हासिल करने वाले इस दिवंगत अभिनेता की जिंदगी को बड़े पर्दे पर देखना बेहद दिलचस्प होगा।

फिल्में

अमरीश ने 38 साल में की 450 फिल्में

अभिनेता ने अपने अभिनय का जादू इस कदर चलाया था कि 1967 से लेकर 2005 तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जितनी भी आइकॉनिक फिल्में बनी, उनमें से तकरीबन 90 फीसदी फिल्मों में विलेन का किरदार उन्होंने ही निभाया। आलम यह रहा कि दिवंगत अभिनेता ने 38 सालों में तकरीबन 450 फिल्में कर डाली। विलेन के रोल से दिलों में दहशत पैदा कर देने वाले अमरीश पुरी का 12 जनवरी, 2005 में निधन हो गया था।

शुरुआत

40 साल की उम्र में फिल्मों में किया था डेब्यू

अमरीश अपने दोनों भाई- चमन पुरी और मदन पुरी की ही तरह अभिनय की दुनिया में नाम कमाना चाहते थे। हालांकि, अभिनेता पहले ही ऑन स्क्रीन टेस्ट में फेल हो गए। उन्होंने नौकरी करना शुरू कर दिया, लेकिन एक्टिंग का नहीं छोड़ी। अभिनेता नौकरी के साथ-साथ थिएटर भी करते थे। थिएटर की वजह से ही अभिनेता को पहले टेलीविजन, फिर विज्ञापन और आखिरकार 40 साल की उम्र में फिल्मों में काम मिला।

फीस

सबसे महंगे विलेन बन गए थे अमरीश

चाहे 'मिस्टर इंडिया' में मोगैम्बो का किरदार हो, 'गदर: एक प्रेम कथा' में अशरफ अली हो, 'DDLJ' में बलदेव सिंह चौधरी का किरदार हो, अभिनेता ने अपने अभिनय के दम पर हर किसी के दिल पर राज किया है। अभिनेता की लोकप्रियता का आलम यह रहा कि वह हिंदी फिल्मों के सबसे महंगे विलेन बन गए। रिपोर्ट्स की मानें तो वह उस जमाने में एक फिल्म करने के लिए एक करोड़ तक फीस लेते थे।

वर्कफ्रंट

विवेक अग्निहोत्री के साथ काम कर चुके हैं वर्धन

वर्धन पुरी ने साल 2019 में आई फिल्म 'ये साली आशिकी' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। वर्धन, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की साथ फिल्म 'नौटंकी' में भी काम कर चुके हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, सतीश कौशिक और पल्लवी जोशी जैसे कलाकार नजर आए थे। इसके अलावा, वर्धन कुणाल कोहली और सरीम मोमिन द्वारा निर्देशित फिल्म में भी दिखाई दे चुके हैं। अभिनेता वर्तमान में निर्देशक शांतनु अनंत तांबे के साथ फिल्म कर रहे हैं।