नेहा कक्कड़ की रिस्पेशन पार्टी में दुल्हन से भी महंगा लहंगा पहनकर पहुंची उर्वशी रौतेला
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ 24 अक्टूबर को दिल्ली के गुरुद्वारे में आनंद कारज की रस्म पूरी की। शादी में दोनों परिवारों के सदस्य और करीबी दोस्तों को ही शामिल किया गया था। इसके बाद इन्होंने दिल्ली और चंडीगढ़ में शानदार रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे। इस दौरान एक पार्टी में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी नजर आईं, जो अब अपने लहंगे को लेकर चर्चा में हैं।
55 लाख रुपये थी उर्वशी के पूरे लुक की कीमत
नेहा के रिसेप्शन में शामिल हुई उर्वशी के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। कहा जा रहा है कि उन्होंने नेहा के रिसेप्शन में दुल्हन से भी महंगा लहंगा पहना था। दरअसल, हाल ही में उर्वशी की स्टाइलिश सांची जुनेजा ने बताया है कि अभिनेत्री ने इस फंक्शन में रेनू टंडन द्वारा डिजाइन किया गया हल्के हरे रंग का लहंगा पहना था। स्पॉटबॉय के अनुसार के उर्वशी के लहंगे और गहनों की कीमत 55 लाख रुपये है।
बेहद खूबसूरत दिख रही थीं उर्वशी
उर्वशी के इस लहंगे पर जरदोजी और ऑरिजिनल स्वरेस्की का काम किया हुआ है। इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने इसके साथ हेवी नेकलेस पहना है। जिसमें उर्वशी बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
तीन-पांच लाख रुपये हैं नेहा के लुक की कीमत
दूसरी ओर नेहा के लुक की बात की बात करें तो उन्होंने अपने रिसेप्शन में फाल्गुनी और शेन पीकॉक द्वारा डिजाइन किया गया लाल रंग का लहंगा पहना था। जिसमें वह बहुत सुंदर दिख रही हैं। हालांकि, उनके इस लुक के कारण उनकी तुलना प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग लुक से भी की जाने लगी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार नेहा के इस पूरे लुक की कीमत तीन से पांच लाख रुपये है।
देखिए नेहा कक्कड़ की शादी का वीडियो
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं उर्वशी रौतेला
इधर, उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। पिछली बार उन्हें 'वर्जिन भानूप्रिया' नाम की एक फिल्म में देखा गया था। जिसमें उनके अलावा गौतम गुलाटी और अर्चना पूरन सिंह जैसे सितारों ने भी अहम किरदार निभाया था। फिलहाल वह अपनी अगली फिल्म 'ब्लैक रोज' की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रही हैं। उनकी यह फिल्म तेलुगु भाषा में बनाई जा रही है।