
उर्फी जावेद ने सुनाया कास्टिंग काउच का अनुभव, कहा- बिना कैमरा ऑडिशन ले रहा था निर्देशक
क्या है खबर?
लोकप्रिय सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अपने फैशन के कारण चर्चा में रहती हैं। उनके कपड़ों की वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं और ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है।
उन पर अक्सर लोग भारतीय संस्कृति को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाते हैं। इसके लिए उन्हें अक्सर कई तरह की धमकियां भी मिलती हैं।
अब एक इंटरव्यू में उन्होंने ऑडिशन में हुए कास्टिंग काउच के बारे में बताया है। इस तरह की घटनाओं से उर्फी ने 'ना' बोलना सीखा है।
घटना
निर्देशक की बात से असहज हो गईं थी उर्फी
बॉलीवुड बबल से बातचीत में उर्फी ने कहा एक बार एक निर्देशक ने उन्हें ऑडिशन के लिए अपने घर पर बुलाया था। वहां कोई कैमरा नहीं था और उसने उर्फी से उसकी प्रेमिका का अभिनय करने के लिए कहा।
उसने अभिनय करते हुए उसके करीब आने के लिए कहा। जब उर्फी ने कैमरे के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वो मेरे दिमाग में है।
इसके बाद उर्फी ने काफी असहज होकर निर्देशक के बताए मुताबिक अभिनय किया था।
सीख
मजबूती से 'ना' बोलना सीखा
उर्फी ने कहा कि अभिनय करने की बजाय उन्हें उस आदमी को थप्पड़ मारना चाहिए थे।
उर्फी के अनुसार, इस तरह की कई घटनाएं हुईं जिसके बाद उन्हें समझ आया कि 'ना' बोलना कितना जरूरी है। इसके बाद उन्होंने आत्मविश्वास के साथ 'ना' बोलना सीखा।
उन्होंने कहा, "हम जिस क्षेत्र में काम कर रहे हैं, यह ऐसे लोगों से भरा पड़ा है। हमें ऐसा रवैया रखना पड़ेगा, हमें ना बोलना पड़ेगा, वरना लोग तो पूरा फायदा उठाएंगे।"
परिचय
इन शो में नजर आ चुकी हैं उर्फी
उर्फी ने 2016 में शो 'बड़े भैया की दुल्हनिया' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद वह 'चंद्र नंदनी' में दिखीं, वहीं 'मेरी दुर्गा' में आरती के किरदार से भी उर्फी ने दर्शकों का दिल जीता। वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे धारावाहिकों का भी हिस्सा रहीं।
उर्फी 'बिग बॉस OTT' से चर्चा में आई थीं। इसके बाद वह 'MTV स्पिलिट्सविला' के 14वें सीजन में भी नजर आईं।
बॉलीवुड डेब्यू
'LSD 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी उर्फी
खबर है कि जानी-मानी निर्माता एकता कपूर उर्फी को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी में हैं और वो भी अपनी फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' (LSD) के सीक्वल 'LSD 2' से।
उर्फी भी इसे लेकर उत्साहित हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'LSD 2' के निर्माताओं ने फिल्म की लीड हीरोइन के लिए उर्फी से संपर्क किया है और अभिनेत्री ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है।
एकता को लगता है कि उर्फी इस फिल्म के लिए फिट हैं।