
उर्फी जावेद का आरोप, खुद को निर्देशक नीरज पांडे का असिस्टेंट बताकर व्यक्ति ने दी धमकी
क्या है खबर?
उर्फी जावेद अक्सर अपने कपड़ों की वजह से चर्चा में रहती हैं।
एक तरफ कई सेलिब्रिटी उनके फैशन की तारीफ कर चुके हैं, वहीं इसकी वजह से वह काफी ट्रोलिंग का भी सामना करती हैं।
उर्फी को ट्रोल करने में लोगों ने कई बार हद पार की है और उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी है। अब एक व्यक्ति ने खुद को नीरज पांडे का असिस्टेंट बताकर उर्फी को धमकी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पूरी बात बताई।
खबर
धमकी मिलने के बाद थाने पहुंची उर्फी
उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक पुलिस थाने के बाहर नजर आ रही हैं।
वीडियो में उन्होंने बताया कि वह काफी बीमार हैं फिर भी उन्हें पुलिस थाने आना पड़ा क्योंकि फिर से किसी ने उन्हें धमकी दी है।
उन्होंने बताया कि किसी ने फोन करके उन्हें उनके कपड़ों की वजह से मारने की धमकी दी। धमकी देने वाले को उनकी गाड़ी का नंबर भी पता था।
आरोप
व्यक्ति ने कहा- उर्फी को पीटकर मार देना चाहिए
उर्फी ने आगे बताया कि किसी ने उन्हें नीरज पांडे के ऑफिस से फोन किया और कहा कि वह उनका असिस्टेंट है। उसने बताया कि निर्देशक उनसे मिलना चाहते हैं।
इस पर उर्फी ने कहा कि पहले उसे प्रोजेक्ट की सारी जानकारी भेजनी होगी।
उर्फी का आरोप है कि इसके बाद वह शख्स भड़क गया। उसने कहा कि वह उर्फी की गाड़ी का नंबर जानता है। उसने यहां तक कहा कि उनके कपड़ों के कारण उन्हें पीट-पीटकर मार देना चाहिए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
नीरज पांडे बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक हैं। वह 'अ वेडनसडे', 'नाम शबाना', 'बेबी', 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्में बना चुके हैं। इन दिनों उनकी अजय देवगन और तब्बू के साथ 'औरों में कहां दम था' चर्चा में है।
विवाद
भाजपा नेता के साथ तनातनी रही सुर्खियों में
इस साल की शुरुआत में उर्फी और महाराष्ट्र में भाजपा नेता चित्रा वाघ के बीच विवाद भी चर्चा में रहा था।
चित्रा ने कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में यह नंगा नाच नहीं चलेगा। उर्फी जहां दिखेंगी, वहां वह उनका थोबड़ा फोड़ देंगी।
इसके बाद उर्फी ने चित्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने राज्य महिला आयोग से भी शिकायत की थी और सुरक्षा की मांग की थी।
परिचय
इन शो से लोकप्रिय हुईं उर्फी
उर्फी ने 2016 में शो 'बड़े भैया की दुल्हनिया' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'चंद्र नंदनी' में दिखीं, वहीं 'मेरी दुर्गा' में आरती के किरदार से भी उर्फी ने दर्शकों का दिल जीता।
वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे धारावाहिकों का भी हिस्सा रहीं।
उर्फी 'बिग बॉस OTT' से चर्चा में आई थीं।
बीते दिनों वह 'MTV स्पिलिट्सविला' के 14वें सीजन में नजर आई थीं।