#BirthdaySpecial: सनी लिओनी के बारे में ये बातें बिलकुल नहीं जानते होंगे आप
अभिनेत्री सनी लियोनी एक बेहतरीन अदाकारा हैं। उन्होंने थोड़े समय में अपने करियर में एक अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है। 13 मई, 1981 को कनाडा में जन्मी सनी का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। सनी के पिता तिब्बत के रहने वाले थे और मां हिमाचल कीं थीं। सनी अपनी अदाओं की वजह से फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। ऐसे में सनी से जुड़ी कई बातें हम आपको बताते हैं जो यकीनन आपको पता नहीं होंगी।
'कलयुग' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली थीं सनी
यह तो सभी को पता है कि सनी ने पूजा भट्ट निर्देशित फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन क्या आपको पता है कि सनी पहले मोहित सूरी की फिल्म 'कलयुग' में कैमियो करती दिखने वाली थी, पर वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनीं। इसका कारण था सनी की पैसों को लेकर डिमांड। दरअसल, सनी फिल्म ने फीस के तौर पर लगभग 6.5 करोड़ रुपये की मांग की थी।
'बिग बॉस' से पहले भी भारतीय टीवी पर दिख चुकी थी सनी
सनी, रियलिटी शो 'बिग बॉस 5' का हिस्सा रहीं थीं। 'बिग बॉस 5' साल 2017 में प्रसारित हुआ था। कहा जाता है कि पहली बार वह इसी शो से भारतीय टेलीविजन में पॉपुलर हुईं थीं और इसी शो से पहली बार वह टीवी में दिखाईं दी थीं। लेकिन ऐसा नहीं है सनी इसके पहले सनी साल 2005 में भारतीय टेलीविजन में अपनी अपीरियंस दे चुकीं थीं। दरअसल, साल 2005 में वह एमटीवी अवॉर्ड्स के रेड कॉर्पेट रिपोर्टर थीं।
कैलिफोर्निया में वुमेन टीम के लिए खेल चुकी हैं फुटबॉल
सनी को हम केवल उनके डांस, अभिनय और खूबसूरती के लिए ही जानते हैं। इसके अलावा भी सनी में एक और खास टैलेंट है। दरअसल, सनी को फुटबॉल खेलना पसंद हैं। वह कैलिफोर्निया में वुमेन्स फुटबॉल लीग के लिए खेल चुकी हैं।
सनी को मिल चुका है 'एडल्ट इंडस्ट्री का ऑस्कर'
सनी की फिल्म 'वर्चुअल विविड गर्ल सनी लिओनी' को एवीएन अवॉर्ड मिल चुका है। आपको बता दें यह अवॉर्ड 'एडल्ट इंडस्ट्री का ऑस्कर' माना जाता है। बता दें कि सनी की परवरिश विदेश में हुई हैं। लेकिन उन्हें बॉलीवुड फिल्मों का बहुत शौक है। वह बचपन से हिंदी फिल्में देखती आईं हैं। सनी के पसंदीदा अभिनेता आमिर खान हैं। आमिर की फिल्म 'दिल' देखने के बाद से ही वह उनके काम की फैन हो गईं थीं।
सनी का है खुद का परफ्यूम ब्रॉन्ड
सनी न सिर्फ एक सफल अभिनेत्री हैं बल्कि एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन भी हैं। सनी का खुद का परफ्यूम ब्रॉन्ड है जिसका नाम 'लस्ट' है। मार्केट में इसकी डिमांड इतनी ज्यादा है कि ज्यादातर समय यह सोल्ड ऑउट रहता है।
सनी पब्लिश कर चुकी हैं अपनी ई-बुक
सनी को हम सिर्फ ऑन-स्क्रीन एंटरटेनर के तौर पर ही जानते हैं। लेकिन इसके अलावा उनमें कई सारी और क्वालिटी भी हैं। दो साल पहले साल 2017 में सनी ने एक ई-बुक पब्लिश की थी जिसका टाइटल 'स्वीट ड्रीम्स' था। इस किताब में कई सारी कहानियां हैं जिसमें सनी इच्छाओं और कैंडी-फ्लॉस रोमांस के बारे में बात करती हैं। बता दें सनी, MTV के रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' को भी होस्ट कर चुकी हैं।