इरफान खान की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी और दिलचस्प बातें
अभिनेता इरफान खान का इस तरह अचानक दुनिया से चले जाना सभी को हैरान कर रहा है। लंबी बीमारी के बाद उन्होंने बुधवार को कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली। इस खबर से जहां इरफान के परिवार में शोक की लहर है, वहीं पूरी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस सदमे में है। इरफान इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से थे जिन्होंने हर जिंदगी में हर अच्छे बुरे पल देखे हैं। चलिए आज उनकी लाइफ के कुछ अनसुने किस्सों पर चर्चा करें।
क्रिकेटर बनना चाहते थे इरफान
इरफान हमेशा से क्रिकेटर बनना चाहते थे। वह अक्सर चौगान स्टेडियम में जाकर क्रिकेट प्रैक्टिस करते थे। इसके बाद उनका चयन सीके नायडू ट्रॉफी के लिए भी हो गया, लेकिन परिवार की नाराजगी और घर में पैसों की तंगी की वजह से वह इसका हिस्सा नहीं बन पाए। इसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के लिए अप्लाई किया जहां उन्होंने झूठ बोला कि उन्हें 10 नाटकों का अनुभव है। इसलिए उन्हें पहली बार में ही एडमिशन मिल गया।
एयर कंडीशनर ठीक करने का काम करते थे इरफान
इरफान खान जब पहली बार मुंबई पहुंचे तो उनके पास अपने खाने-पीने और गुजारा करने के लिए भी पैसे नहीं थे। इसी के चलते उन्होंने मुंबई में एयर कंडीशनर ठीक करने का काम शुरु किया। रिपोर्ट्स हैं कि इरफान पहली बार जिनका एयर कंडीशनर ठीक करने के लिए वह बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके अभिनेता राजेश खन्ना थे। हालांकि, इसके बाद इरफान ने एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया और एक बेहतरीन अभिनेता के तौर पर खुद को साबित किया।
इसलिए इरफान (Irrfan) अपने नाम लगाते थे डबल R
इरफान खान हमेशा अपने नाम की स्पेलिंग में दो बार R का इस्तेमाल करते थे। कई लोगों को लगता है कि वह ऐसा किसा न्यूमेरोलॉजिकल साइंस की वजह से करते थे। हालांकि, ऐसा नहीं था। शायद ही किसी को पता होगा कि इरफान अपने नाम के स्पेलिंग डबल R सिर्फ इसलिए लगाते थे क्योंकि इसके साथ जो उनके नाम में साउंड आता है वह उन्हें बेहद पसंद था। इसी वजह से उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग बदल ली थी।
अक्सर पिता उड़ाते थे इरफान का मजाक
इरफान खान के पिता जागीरदार खान हमेशा उन्हें लेकर कहते थे एक पठान मुस्लिम परिवार में ब्राह्मण पैदा हो गया है। इसका कारण यह था कि इरफान ने कभी मांस या मीट को हाथ तक नहीं लगाया। वह बचपन से ही शाकाहारी रहे। इसीलिए अक्सर पिता उनका मजाक उड़ाते थे। इरफान के पिता उन्हें शिकार के लिए जंगल भी ले जाते थे। उन्हें यहां का वातारण तो बहुत पसंद आता, लेकिन वह मासूम जानवरों को मारने के खिलाफ रहते थे।
कुछ ऐसी थी इरफान की शुरुआती जिंदगी
इरफान खान का असली नाम साहबजादे इरफान अली खान है। उनका परिवार जयपुर के गांव टोंक में राज किया करता था। उनके पिता उस इलाके के सबसे बड़े जमींदार हुआ करते थे। वह चाहते थे उनका बेटा इरफान भी उनके साथ उनके बिजनेस में हाथ बटाए। हालांकि, उन्हें इसमें कोई रुचि नहीं थी। जबकि इरफान की मां सईदा बेगम को शेर-ओ-शायरी का बहुत शौक था। इरफान अपनी मां के बेहद करीब थे।