
सुनील शेट्टी बेटी अथिया की तारीफ में बोले- उसने मातृत्व ऐसे अपनाया जैसे मछली पानी को
क्या है खबर?
अभिनेता सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपनी बेटी अथिया शेट्टी की डिलिवरी पर खुलकर बात की और बताया कि कैसे उनकी बेटी ने उन्हें हर पल गर्व महसूस कराया।
इस साल 24 मार्च को अथिया मां बनी थीं। पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी का नाम सार्वजनिक किया था। अथिया और उनके पति केएल राहुल ने अपनी नन्ही परी का नाम इवारा रखा है।
बहरहाल, अब अथिया के पिता ने बेटी की डिलिवरी प्रकिया पर बात की।
बयान
अपनी मां पर गई है अथिया- सुनील
न्यूज 18 से बातचीत में सुनील ने कहा, "एक पिता के तौर पर ये बात मेरे दिल को छू गई। मुझे लगा कि कमाल है वो इसके लिए तैयार है। वह इस पूरी प्रक्रिया को लेकर बहुत मजबूत थी। उसकी मां (माना शेट्टी) भी बिल्कुल ऐसी ही थीं और मुझे लगता है कि ये ऊर्जा उसे अपनी मां से ही मिली है। उसने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान एक कभी कोई तनाव या शिकायत नहीं की। वह एक शानदार मां है।"
गर्व
"बड़ा फख्र होता है मुझे अपनी बेटी पर"
सुनील बोले, "अथिया ने मातृत्व को ऐसे अपनाया, जैसे मछली पानी को अथिया ने सचमुच कमाल कर दिया। हर पिता अपनी बेटी को एक छोटी बच्ची जैसे देखता है। मैं भी हर आम पिता की तरह ही था और सोचता था कि कैसे मेरी बेटी एक मां होने की जिम्मेदारी उठा पाएगी, लेकिन अथिया ने मुझे हैरान कर दिया, मेरा दिल जीत लिया। मैं हमेशा माना से कहता हूं कि कैसे मुझे हमेशा अथिया पर बड़ा फख्र होता है।"
विकल्प
अथिया ने चुनी नॉर्मल डिलिवरी
सुनील कहते हैं, "जिस तरह से अथिया ने एक नई जिंदगी को अपनाया, वो काबिल-ए-तारीफ है। आज की दुनिया में जहां हर कोई सहज होकर बच्चे के जन्म के लिए सीधे सर्जरी का विकल्प चुनता है, वहीं अथिया ने वैसा ना करने का फैसला किया और नॉर्मल डिलिवरी करवाई। मुझे याद है कि कैसे हॉस्पिटल में डॉक्टर से लेकर नर्स तक हर कोई उसकी तारीफ कर उसकी हिम्मत की दाद दे रहा था। उसके माथे पर कोई शिकन नहीं दिखी।"
शादी
कब हुई थी अथिया की शादी?
अथिया क्रिकेटर केएल राहुल के साथ 23 जनवरी, 2023 को शादी के बंधन में बंधी थीं। खंडाला में स्थित सुनील के आलीशान बंगले में दोनों ने सात फेरे लिए थे। उनकी शादी मंगलोरियन रीति-रिवाजों से हुई थी।
बता दें कि पहली बार दिसंबर, 2021 में अहान शेट्टी की फिल्म 'तड़प' के प्रीमियर में अथिश और राहुल ने एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाल एंट्री की थी। यह पहला मौका था, जब पूरा शेट्टी परिवार राहुल के साथ दिखा था।