ट्विंकल खन्ना ने किया अपनी चौथी किताब 'वेलकम टू पैरेडाइज' का ऐलान, जानिए क्या है खास
ट्विंकल खन्ना ने अपनी अगली किताब 'वेलकम टू पैरेडाइज' की घोषणा की है। उन्होंने 19 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की। सोशल मीडिया पर किताब के साथ अपनी एक तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी अगली किताब के बारे में बताया। यह किताब नवंबर में लॉन्च होगी, जबकि 20 अक्टूबर से इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी। ट्विंकल की यह किताब एक कहानी संग्रह है, जिसमें प्यार, अलगाव, रिश्ते जैसी बातें शामिल हैं।
कहानी संग्रह है 'वेलकम टू पैरेडाइज'
ट्विंकल ने अपने पोस्ट में अपनी तस्वीर के अलावा किताब के कुछ अंश भी साझा किए हैं। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मेरी चौथी किताब वेलकम टू पैरेडाइज कहानियों का एक संग्रह है, जिसमें दिल टूटना, रिश्ते और धोखेबाजी को गहराई से छुआ गया है। इनमें से कुछ किरदार मेरे दिमाग में पिछले 5 सालों से थे और अब ये आपसे मिलने के लिए तैयार हैं। 20 अक्टूबर से आप इसके लिए ऑर्डर दे सकते हैं।'
हुमा कुरैशी की प्रतिक्रिया ने खींचा ध्यान
ट्विंकल के पोस्ट पर कई लोगों ने दिलचस्पी दिखाई। लोगों ने उन्हें नई किताब के लिए शुभकामनाएं दीं और इसे जल्दी पढ़ने की इच्छा भी जाहिर की। कुछ ने उनसे पूछा कि उन्हें ट्विंकल की दस्तखत की हुई किताब कैसे मिल सकती है। प्रशंसकों के बीच में अभिनेत्री हुमा कुरैशी की प्रतिक्रिया ने सबका ध्यान खींचा। हुमा ने लिखा, 'एक स्लाइड में मैंने हुमा लिखा हुआ देखा। मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।'
ट्विंकल का पोस्ट
लंदन यूनिवर्सिटी से पूरी की 'फिक्शन राइटिंग' की पढ़ाई
ट्विंकल ने इसी साल फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स की डिग्री पूरी की है। उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी में इस कोर्स में दाखिला लिया था। 2015 में ट्विंकल की किताब 'मिसेज फनीबोन्स' आई थी। 2016 में उनकी दूसरी किताब 'द लेजेंड्स ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' आई थी। यह 4 कहानियों की संग्रह थी। इसके बाद 2018 में उनकी किताब 'पैजामास आर फॉरगिविंग' लॉन्च हुई थी। इस किताब ने उन्हें भारत की सबसे लोकप्रिय लेखिका बना दिया था।
ट्विंकल ने 'बरसात' से रखा था बॉलीवुड में कदम
ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की दिग्गज जोड़ी राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं। उन्होंने 1995 की फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में कदम रखा था। 'मेला' में रूपा का किरदार निभाकर वह छा गई थीं। फिल्म 'जान' में उनके अभिनय की समीक्षकों ने खूब सराहना की थी। 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' में वह अक्षय कुमार और 'बादशाह' में शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं। अपने लेखन और अभिनय के लिए वह कई पुरस्कार भी जीत चुकी हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
ट्विंकल ने 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' और 'जुल्मी' में अक्षय के साथ काम किया था। इन फिल्मों में काम करते हुए दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। 2001 में दोनों ने शादी रचाई थी। वे एक बेटे और एक बेटी के माता-पिता हैं।