रश्मि देसाई से लेकर अंकिता लोखंडे तक, इन टीवी अभिनेत्रियों ने बदला अपना नाम
मनोरंजन जगत में नाम बदलने का चलन नया नहीं है। समय-समय पर कोई ना कोई सितारा अपने नाम में बदलाव करता दिखता है। यह सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं रह गया है। नाम बदलने के इस ट्रेंड ने टीवी जगत में भी अपने पैर पसार लिए हैं। जी हां, छोटे पर्दे के भी ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने करियर के लिए अपना नाम बदला है। आज हम आपको उन टीवी अभिनेत्रियों से मिलवाएंगे, जो अपना नाम बदल चुकी हैं।
रश्मि देसाई
टीवी की दुनिया के प्रशंसकों के दिलों में सीरियल 'उतरन' से पहचान बनाने वाली रश्मि देसाई सबकी नजरों में बनी रहती हैं, लेकिन कोई नहीं जानता होगा कि उन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार अपना नाम बदला है। बता दें कि बचपन में उनका नाम शिवानी रखा गया था। हालांकि, इसे बाद में उनकी मां ने बदलकर दिव्या कर दिया था। इसके बाद अभिनय जगत आने से पहले अभिनेत्री ने फिर से अपना नाम बदला और रश्मि रखा लिया।
अंकिता लोखंडे
'पवित्र रिश्ता' के जरिए घर-घर में पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे ने टीवी की दुनिया से बॉलीवुड तक का सफर तय किया है। अभिनेत्री के चाहने वालों की कमी नहीं है। इसके बाद भी शायद ही किसी को यह बात पता होगी कि अंकिता को पहले तनुजा लोखंडे के नाम से पहचाना जाता था। हालांकि, उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखने के लिए अपना नाम बदलकर अंकिता रख लिया था। इस नाम से उन्होंने देशभर में पहचान बनाई है।
निया शर्मा और अनीता हसनंदानी
अपने बोल्ड अंदाज के लिए सुर्खियों में बनी रहने वाली अभिनेत्री निया शर्मा किसी भी मायने में पीछे नहीं हैं। अभिनेत्री को पहले निशा के नाम से पहचाना जाता था। हालांकि, उन्होंने मनोरंजन की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने से पहले इसे बदलना ठीक समझा। 'ये हैं मोहब्बतें' जैसे सीरियल और बहुत सी फिल्मों में नजर आईं अनीता हसनंदानी ने भी अपना नाम बदला है। अभिनेत्री का नाम पहले नताशा हसनंदानी था, जिसे बदलकर उन्होंने अनीता कर लिया था।
दलजीत कौर और गौहर खान
पिछले काफी समय से अपनी दूसरी शादी में आई दरार और तलाक की अफवाहों को लेकर मीडिया खबरों में बनी हुई अभिनेत्री दलजीत कौर का नाम भी इस सूची में शुमार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दलजीत को पहले सभी दीपा कौर के नाम से पहचानते थे। टीवी की मशहूर अभिनेत्री गौहर खान ने भी अपने नाम में बदलाव किया है। अभिनेत्री ने अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव करते हुए उसमें A जोड़ा था।