
अपनी लिप सर्जरी पर टीवी अभिनेत्री सारा खान हुई ट्रोल, दिया ये जवाब
क्या है खबर?
सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज़ आए दिन ट्रोल होते रहते हैं।
टीवी अभिनेत्री सारा खान ने हाल ही में अपनी एक फोटो शेयर की, जिसके साथ उन्होंने अपने नए एलबम के बारे में भी बताया।
लेकिन लोगों ने गाने से ज़्यादा ध्यान उनके चेहरे पर दिया, क्योंकि इन तस्वीरों में उनका चेहरा ज्यादा ही बदला हुआ लग रहा है।
जिसके बाद सारा खान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। इस पर सारा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सोशल मीडिया
सारा की तस्वीर को यूजर्स ने किया ट्रोल
दरअसल, सारा ने सोशल मीडिया पर सीरियल 'बिदाई' में दुबारा वापसी करने को लेकर अपनी तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में सारा एकदम अलग दिखाई दे रहीं थीं।
तस्वीर को देखकर लग रहा था कि सारा ने अपनी लिप्स सर्जरी करवा ली है। ट्रोलर्स ने सारा के लिप्स को लेकर भद्दे-भद्दे कमेंट्स करने शुरू कर दिए।
सर्जरी के बाद सारा को पहचान पाना मुश्किल है और ये बदला हुआ लुक सारा पर बिल्कुल नहीं जंच रहा है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
सारा खान का इंस्टाग्राम पोस्ट
लिप सर्जरी
सारा को पसंद, अपना नया लुक
सारा का कहना है कि ट्रोलिंग से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है, उन्हें इसकी आदत है। लोगों के कमेंट्स पढ़कर उन्हें हंसी आती है।
वहीं सारा का ये भी कहना है कि उन्होंने कोई लिप सर्जरी नहीं करवाई है, सिर्फ लिप फिलर्स किया है। ऐसे में जो कह रहे हैं कि उन्होंने सर्जरी करवाई है तो वह गलत कह रहे हैं।
सारा का कहना है कि उन्हें अपना ये नया लुक काफी पसंद आ रहा है।
ट्रोल
पहले भी हो चुकी हैं ट्रोल
इसके पहले सारा ने एक पाकिस्तानी विज्ञापन पोस्ट की थी, उस पर भी उनको ट्रोल किया गया था। एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने कहा, 'मेरा पाकिस्तानी कमर्शियल #faizabeautycream' था।
बता दें कि सारा ने 2007 में शो 'सपना बाबुल का...बिदाई' से डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'राम मिलाए जोड़ी', 'बिग बॉस 4', रियलटी शो 'वेलकम-बाजी मेहमान-नवाजी की', 'एनकाउंटर' जैसे शो में नज़र आ चुकीं हैं।