Page Loader
तुषार कपूर ने स्टार किड होने का रोया रोना, बोले- हम तो खामखां ताने सुनते हैं
तुषार कपूर ने रोया अपना दुखड़ा

तुषार कपूर ने स्टार किड होने का रोया रोना, बोले- हम तो खामखां ताने सुनते हैं

Nov 08, 2024
01:36 pm

क्या है खबर?

अभिनेता तुषार कपूर अब तक दर्जनों फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहे, वहीं कुछ में उनकी सराहना भी हुई, बावजूद इसके तुषार बॉलीवुड में अपना एक खास मुकाम हासिल करने में नाकाम रहे। उन्हें कभी स्टार का दर्जा नहीं मिल पाया। तुषार को अक्सर स्टार किड होने के चलते लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं। हाल ही में तुषार ने स्टार किड्स का बचाव किया और कहा कि उन्हें ज्यादा झेलना पड़ता है।

दो टूक

स्टार किड्स की सफल फिल्मों से किसी को कोई लेना-देना नहीं होता- तुषार

इंडियन एक्सप्रेस से दिग्गज अभिनेता जितेंद्र के बेटे और एकता कपूर के भाई तुषार ने कहा, "अगर स्टारकिड को इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना है तो मोटी चमड़ी को होना पड़ेगा, क्योंकि उसके लिए यह सफर बहुत मुश्किल होने वाला है। हमें ब्रेक मिलना आसान है, लेकिन फिर हमारे लिए सफर बहुत कठिन होता चला जाता है। आप अगर किसी स्टार के बेटे या बेटी हैं तो इससे किसी को मतलब नहीं होता है कि आपने कितनी हिट फिल्में दीं।"

निशाना

स्टार किड्स को बनाया जाता है निशाना

तुषार बातचीत में आगे कहते हैं, "अगर आप स्टार के बच्चे हैं तो आप हर दम लोगों के निशाने पर रहेंगे। जो आप करेंगे, ये कोई नहीं देखेगा। उसका जिक्र करने से ज्यादा उसका महिमामंडन होगा, जाे आपने किया ही नहीं। आपको नीचा गिराने की हर मुमकिन कोशिश की जाएगी। आप स्टार किड हैं, इसलिए आपको पहले से खुद को मजबूत बनाना पड़ेगा, ताकि आप आलोचनाओं की परवाह किए बगैर अपना काम जारी रख सकें।"

व्यवहार

बाहरी कलाकारों के प्रति कुछ ऐसा होता है दर्शकों का रवैया

तुषार कहते हैं, "अगर आप फिल्मी दुनिया से नहीं हैं तो आपकी छोटी सी उपलब्धि पर भी लोग कहते हैं, वाह! तुमने कमाल किर दिया। मैं बाहरी लोगों के खिलाफ नहीं, जो पहला मौका पाने के लिए संघर्ष करते हैं। मैं चाहता हूं कि लोग ये समझें कि अवसर सबके लिए समान हैं। स्टार किड्स के प्रति लोग ज्यादा कठोर हैं। हम पर बार-बार यह साबित करने का दबाव होता है कि हम यहां अपनी प्रतिभा के दम पर हैं।"

करियर

इस फिल्म से तुषार ने रखा था बॉलीवुड में कदम

तुषार ने फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से साल 2001 में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। उनकी पहली फिल्म सफल रही थी, लेकिन वह अपना स्टारडम कायम न रख सके। उन्होंने 'क्या कूल हैं हम' से लेकर 'गोलमाल' फ्रैंचाइजी, 'शूटआउट एट लोखंडवाला,' और 'द डर्टी पिक्चर' जैसी कई फिल्में कीं। जल्द ही तुषार '10 जून की रात' के दूसरे सीजन में प्रियंका चहर चौधरी संग दिखेंगे। वह अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' का हिस्सा भी हैं।