तुर्की अभिनेता बुराक डेनिज ने की आमिर खान की तारीफ, जताई बॉलीवुड में काम की इच्छा
तुर्की के मशहूर सितारे बुराक डेनिज की लोकप्रियता पूरी दुनिया में हैं और भारत में भी उनके खासे प्रशंसक हैं। वह फिक्की फ्रेम्स के 23वें संस्करण में हिस्सा लेने के लिए पहली बार भारत आए हैं, जिसमें बॉलीवुड के भी कई सितारों ने भी हिस्सा लिया। हाल ही में बुराक ने पहली बार भारत आने के अपने अनुभव के बारे में बात की। साथ ही बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जाहिर की और आमिर खान की तारीफ की।
दोबारा भारत आना चाहते हैं बुराक
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान बुराक ने न सिर्फ भारत में अपनी पहली यात्रा के बारे में बात की बल्कि उन्होंने यहां ज्यादा समय बिताने की इच्छा जताई। साथ ही उन्होंने भारत और तुर्की के संस्कृति को भी समान बताया। जब उनसे उनकी लोकप्रियता और खासकर महिलाओं के बीच लोकप्रिय होने के बारे में अंदाजा होने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "यह देखते हैं क्योंकि यहां मेरा पहली बार आना हुआ है। मैं दोबारा आना चाहूंगा।"
परिवार की तरह मानते हैं लोग- बुराक
इसके बाद वह अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, "भारत और तुर्की की संस्कृति बहुत समान है इसलिए हमारे प्रोजेक्ट्स भी लगभग एक जैसी ही होते हैं।" उन्होंने कहा, "हमारे प्रोजेक्ट संवेदनशीलता से भरे होते हैं और इसलिए दोनों देश के लोग एक-दूसरे को समझते हैं। यहां के लोग मुझे इसकी वजह से ही अपने परिवार के सदस्य के रूप में देखते हैं। यह मेरे लिए भी बहुत अच्छा अनुभव है।"
बहुत बड़े आदमी हैं आमिर- बुराक
बुराक ने बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बात करते हुए आमिर की तारीफ की। उनसे जब सवाल किया गया कि उन्होंने आखिरी बॉलीवुड फिल्म कौन सी देखी तो अभिनेता ने कहा, "मैं नाम भूल गया हूं क्योंकि हमारी भाषा में नाम बदल जाते हैं, लेकिन पीके और 3 इडियट्स मुझे पसंद आई थी।" आमिर का जिक्र आते ही बुराक ने कहा, "मुझे लगता है कि आमिर सिर्फ अभिनेता ही नहीं, बहुत बड़े आदमी हैं। मेरी तरफ से उन्हें नमस्ते कहना।"
बॉलीवुड में काम करने से पहले हिंदी सीखनी होगी- बुराक
इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए बुराक ने बॉलीवुड में काम करने की भी इच्छा जताई। बुराक ने कहा, "एक दिन जरूर मैं बॉलीवुड में काम करना चाहता हूं, लेकिन इससे पहले मुझे हिंदी सीखनी होगी। साथ ही गाना और नाचना भी।" हॉलीवुड के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, "ऐसा भी एक दिन आ सकता है, लेकिन मैं अभी इस बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं अभी जहां हूं, वहां बहुत ठीक हूं।"