तृप्ति डिमरी अब धनुष के साथ करेंगी रोमांस, आनंद राय की अगली फिल्म में मिला साथ
क्या है खबर?
अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के पास फिल्मों की लाइन लगी हैं। फिल्म 'एनिमल' ने उनकी किस्मत का ताला खोल दिया है। फिल्म में उस छोटी सी भूमिका के बाद से तृप्ति की पूछ-परख इंडस्ट्री में बढ़ गई है। उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
तृप्ति हर निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद बनी हुई हैं। अब खबर है उन्हें धनुष संग काम करने का मौका मिल गया है। आनंद राय की अगली फिल्म में दोनों साथ दिखने वाले हैं।
पसंद
आनंद को भा गईं तृप्ति
पीपिंगमून के मुताबिक, आनंद ने अपनी अगली फिल्म 'तेरे इश्क में' के लिए तृप्ति को कास्ट कर लिया है। धनुष फिल्म में एक एंग्री यंगमैन की भूमिका में होंगे। ऐसे में उनके साथ लीड हीरोइन के लिए आनंद की पहली पसंद तृप्ति हैं।
निर्देशक ने उनकी पिछली फिल्में देखी हैं, वहीं तृप्ति की लोकप्रियता भी चरम पर है। ऐसे में वह अपनी फिल्म में उन्हें धनुष की जोड़ीदार बनाकर उनकी सफलता को भुनाने के पूरे मूड में हैं।
कहानी
फिल्म में दिखेगी एक दर्दभरी प्रेम कहानी
फिल्म में एक दर्दनाक प्रेम कहानी दिखाई जाएगी, जिसे देख कोई भी भावुक हो उठेगा। पिछले साल आनंद की हिट फिल्म 'रांझणा' की 10वीं सालगिरह के मौके पर इस फिल्म की घोषणा हुई थी।
अब पूरे 1 साल बाद फिल्म का काम शुरू हो रहा है। दरअसल, इस बीच धनुष अपनी दक्षिण भारतीय फिल्मों के काम निपटा रहे थे।
अक्टूबर, 2024 से धनुष अपनी चौथी हिंदी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से वाराणसी में होगी।
आगामी फिल्में
तृप्ति की कई फिल्में हैं कतार में
तृप्ति 'बैड न्यूज' को लेकर चर्चा में है, जो अगले हफ्ते सिनेमाघरों का रुख करेगी। इसमें उनकी जोड़ी विक्की कौशल के साथ बनी है।
इसके अलावा वह कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'भूल भुलैया 3' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। एनिमल का सीक्वल एनिमल पार्क भी उनकी झोली में है।
राजकुमार राव के साथ उनकी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' भी आने वाली है, वहीं करण जौहर की 'धड़क 2' की हीरोइन भी तृप्ति ही हैं।
शुरुआत
आनंद की फिल्म से ही धनुष ने रखा था बॉलीवुड में कदम
धनुष ने आनंद की फिल्म 'रांझणा' से 2013 में बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। अपनी पहली हिंदी फिल्म से ही उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था। कुंदन के किरदार में जान फूंकने में धनुष ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
इसके बाद उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ 'शमिताभ' में देखा गया। आखिरी बार धनुष, अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखे, जिससे उन्होंने एक बार फिर हिंदी भाषी दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया।