
'बदला' का ट्रेलर रिलीज़, मर्डर के आरोप में फंसी तापसी को बचा रहे हैं अमिताभ बच्चन
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'बदला' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ हो गया है। अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी।
ट्रेलर, दर्शकों को फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए जरूर उत्सुक करने वाला है।
फिल्म में अमिताभ बच्चन वकील के किरदार में हैं।
'बदला', अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रिलीज़ होगी।
कहानी
कहानी में होंगे कई सस्पेंस
ट्रेलर में अमिताभ बच्चन दमदार किरदार में नज़र आ रहे हैं। वहीं तापसी पन्नू एक शादीशुदा महिला के किरदार में हैं।
ट्रेलर से कुछ-कुछ कहानी समझ आ रही है कि तापसी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होता है जिसके बाद उसे कोई ब्लैकमेल करने लगता है।
ब्लैकमेलर को पैसे देने का इंतजाम होता है, इस बीच तापसी के ब्वायफ्रेंड का मर्डर हो जाता है और तापसी इसमें फंस जाती है।
अमिताभ उन्हें बचाने की कोशिश करते हुए नज़र आ रहे हैं।
रिलीज़
8 मार्च को रिलीज़ होगी फिल्म
बता दें कि शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है, इसलिए शाहरुख इस फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। 'बदला' का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन व तापसी पन्नू अहम भूमिकाओं में हैं
फिल्म को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म 8 मार्च को रिलीज़ होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख भी किसी भूमिका में नज़र आ सकते हैं।
सोशल मीडिया
अमिताभ ने ट्विटर पर शेयर की थी जानकारी
इसके पहले पोस्टर शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा था कि बादल गुप्ता 40 साल में एक भी केस नहीं हारा, और कोई भी बदला इस रिकॉर्ड को नहीं बदल सकता है। मिस्ट्री खुलेगी। बदला ट्रेलर आज रिलीज़ होगा।
वहीं, शाहरुख खान ने कल ट्विटर अकाउंट पर अमिताभ बच्चन को ललकारते हुए कहा था कि वो उनसे बदला लेने आ रहे हैं।
शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "मैं आपसे बदला लेने आ रहा हूं बच्चन साहब। तैयार रहिएगा।"
ट्विटर पोस्ट
पोस्टर शेयर कर दी थी जानकारी
Badal Gupta 40 saal mein ek bhi case nahi haara, aur koi badla mere iss record ko nahi badal sakta. Watch the mystery unfold today 12PM #BadlaTrailer https://t.co/a858GuzI1Y @Taapsee @sujoy_g @iamsrk @gaurikhan @SunirKheterpal @PuriAkshai @_GauravVerma @RedChilliesEnt @iAmAzure pic.twitter.com/MbAbosnF4C
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 12, 2019
जानकारी
'पिंक' में नजर आए थे अमिताभ-तापसी
इससे पहले अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू 2016 में आई फिल्म 'पिंक' में साथ नजर आ चुके हैं। फिल्म कंसेंट जैसे गंभीर विषय पर आधारित थी।
अभिनय
'ब्रह्मास्त्र' में नज़र आएंगे अमिताभ बच्चन
तापसी इस समय फिल्म 'सांड की आंख' की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में तापसी के साथ भूमि पेडेनकर भी अहम भूमिका में हैं।
फिल्म की कहानी दुनिया की ओल्डेस्ट शॉर्पशूटर चंद्रो तोमर व उनकी भाभी प्रकाशी तोमर पर आधारित है।
वहीं अमिताभ बच्चन 'ब्रह्मास्त्र' में अभिनय करते हुए नज़र आएंगे। फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी। 'ब्रह्मास्त्र' को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में अमिताभ के अलावा आलिया भट्ट व रणबीर कपूर भी हैं।