
प्यार में पागल होकर शराबी बन गए शाहिद, रिलीज़ हुआ 'कबीर सिंह' का धमाकेदार ट्रेलर
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' का टीज़र ऑउट होने के बाद से ही लोगों में इसको लेकर उत्सुकता थी।
अब मेकर्स द्वारा 'कबीर सिंह' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है। शाहिद का इंटेन्स अवतार लोगों को एकदम पसंद आ रहा है।
ट्रेलर में शाहिद एक जुनूनी आशिक के किरदार में नजर आ रहे हैं। लोगों ने ट्रेलर देख फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया है।
एक्शन
इन्टेंस अवतार में शाहिद
ट्रेलर की शुरुआत में कबीर सिगरेट पीते दिखाई दे रहे हैं। इसे देखकर लग रहा है कि फिल्म एक रोमांटिक-एक्शन फिल्म है।
वीडियो जैसे-जैसे आगे बढ़ती है आपको शाहिद कपूर का मार-धार, एक्शन, रोमांस से भरपूर यह ट्रेलर देखकर आपको मजा आने वाला है।
शाहिद के फैन्स का उन्हें एक बार फिर से एक्शन रोल प्ले करते देखना काफी रोमांचक होने वाला है।
शाहिद ट्रेलर में गुस्सै और बिगड़ैल अवतार में दिख रहे हैं।
किरदार
ट्रेलर में शाहिद दो अवतार में
इस ट्रेलर में शाहिद दो अवतार में नजर आए हैं एक तरफ जहां शाहिद को पागलों की तरह लोगों पर चीखते-चिल्लाते दिखाया गया है तो वहीं, दूसरी तरफ शाहिद कपूर जब-जब 'लवर' के रूप में दिखे हैं तो वह गर्लफ्रेंड प्रीती (कियारा आडवानी) के प्यार में बेहद रोमांटिक नजर आ रहे हैं।
ट्रेलर में कियारा और शाहिद की जोड़ी काफी अच्छी नजर आ रही है।
जानकारी दे दें कि दोनों बड़े पर्दे पर पहली बार साथ काम कर रहे हैं।
लव स्टोरी
क्या है फिल्म की कहानी?
लगभग ढाई मिनट के इस ट्रेलर के बीच-बीच में कियारा की झलक दिखाई दी है।
इसमें एक मेडिकल स्टूडेंट की कहानी को दिखाया गया है, जिसे बहुत ज्यादा गुस्सा आता है और वह इस पर कंट्रोल नहीं कर पाता है। रिलेशनशिप के फेल होने पर कबीर सिंह शराबी बन जाता है।
फिल्म में शाहिद अपनी पिछली फिल्मों से हटकर अलग नज़र आने वाले हैं।
ट्रेलर रिलीज के बाद लोगों में फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
शाहिद ने फिल्म का पोस्टर किया था शेयर
Find the #kabirsingh within you. @Advani_Kiara @imvangasandeep @itsBhushanKumar @MuradKhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @TSeries @Cine1Studios @KabirSinghMovie pic.twitter.com/AaaMBAizot
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) April 6, 2019
जानकारी
पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नज़र आएंगे शाहिद-कियारा
जानकारी दे दें 'कबीर सिंह' के जरिए पहली बार शाहिद और कियारा एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। दोनों इसके पहले एक म्यूजिक वीडियो 'उर्वशी' में साथ नजर आ चुके हैं, जिसमें दोनो की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।
फिल्म
'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक है 'कबीर सिंह'
'कबीर सिंह' साल 2017 में आई तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक है और काफी वक्त से चर्चा में है।
ओरिजिनल फिल्म में जहां विजय देवराकोंडा नजर आए थे, वहीं इस फिल्म में उनका किरदार शाहिद निभा रहे हैं। 'अर्जुन रेड्डी' को संदीप वांगा ने डायरेक्ट किया था।
'अर्जुन रेड्डी' को तमिल में भी बनाया जा रहा है जिसका नाम 'वर्मा' है। फिल्म में ध्रुव विक्रम के साथ मेघा डेब्यू कर रही हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
'कबीर सिंह' के एक पोस्टर में शाहिद-कियारा
तारीख
21 जून, 2019 को रिलीज़ होगी फिल्म
'कबीर सिंह' का भी निर्देशन संदीप वांगा ने किया है। बता दें ओरिजिनल फिल्म को भी संदीप वांगा ने ही डायरेक्ट किया था।
फिल्म के लिए पहले अर्जुन कपूर को अप्रोच किया गया था जिसके बाद शाहिद को फाइनल कास्ट किया गया है।
फिल्म की अधिकांश शूटिंग उत्तराखंड में हुई है।
फिल्म को भूषण कुमार, मुराद खेतानी, क्रिशन कमार और अश्विन वार्डे ने प्रोड्यूस किया है।
'कबीर सिंह', 21 जून, 2019 को रिलीज़ होगी।