प्रधानमंत्री पर बनी वेब सीरीज़ का ट्रेलर रिलीज़, दिख रही नरेंद्र मोदी की जिंदगी की झलक
कुछ दिन पहले फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि, फिल्म के चुनावों के मध्य रिलीज़ करने को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों ने आपत्ति जताई है। अब फिल्म के बाद वेब सीरीज़ 'मोदी: द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। इसमें उन प्रमुख घटनाओं का वर्णन किया गया है जिनकी वजह से नरेंद्र मोदी साल 2014 में प्रधानमंत्री बने।
ट्रेलर में दिख रही नरेंद्र मोदी की जिंदगी की झलक
ट्रेलर में नरेंद्र मोदी की अब तक की जिंदगी के बारे में कुछ-कुछ कड़ियां दिखाई गई हैं। साढ़े तीन मिनट के ट्रेलर की शुरुआत में एक बच्चा ट्रेन में चाय बेचता दिख रहा है। ट्रेलर से नरेंद्र मोदी के जीवन के अंदर झांका जा सकता है। गुजरात में हुए गोधरा कांड से लेकर 2014 लोकसभा के चुनावों के समय नरेंद्र मोदी के आगे आई सभी बड़ी चुनौतियों को इसमें दर्शाया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखी कविता सीरीज़ में शामिल
इस ट्रेलर की सबसे खास बात इसके डायलॉग हैं। एक सीन में नरेंद्र मोदी बोलते दिख रहे हैं कि 'अगर लोगों से जुड़ना है तो उनके बीच जाना होगा।' वहीं, एक जगह वह बता रहे हैं कि 'मारने वालों का कोई धर्म नहीं होता'। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लिखी कविता 'मोदी: द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' में इस्तेमाल की गई है। इस वेब सीरीज़ के दस एपिसोड होंगे।
अप्रैल से देखी जा सकेगी वेब सीरीज़
यह वेब सीरीज़ '102 नॉट आउट' के डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट और बेंचमार्क पिक्चर्स ने प्रोड्यूस की है। इसमें फैसल खान, आशीष शर्मा, महेश ठाकुर, दर्शन जरीवाला और मकरंद देशपांडे नजर आएंगे। सीरीज़ में सलीम सुलेमान ने एक साउंडट्रैक दिया है। यह सीरीज़ अप्रैल से इरोस नाउ पर देखी जा सकेगी। बता दें कि अप्रैल से ही लोकसभा चुनाव भी शुरू हो रहे हैं।
'पीएम नरेंद्र मोदी' 05 अप्रैल को होगी रिलीज़
वहीं, प्रधानमंत्री पर बनी बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी', 05 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है। 'पीएम नरेंद्र मोदी' को 'मैरी कॉम' की बायोपिक बनाने वाले डायरेक्टर ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके सफर को दर्शाया जाएगा। फिल्म में बरखा बिष्ट, नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन के किरदार में दिखेंगी और ज़रीना वहाब प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की भूमिका में दिखाई देंगी।