इंडिया के 'मिशन मंगल' के सपने की यात्रा शुरू, रिलीज़ हुआ रोंगटे खड़े करने वाला ट्रेलर
इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। अक्षय, फिल्म 'मिशन मंगल' में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इसका टीज़र रिलीज़ किया गया था। टीज़र में अक्षय सीरीयस लुक में दिखाई दिए थे। अब इसके टीज़र के बाद इसका ट्रेलर का रिलीज़ कर दिया गया है। 'मिशन मंगल' के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। तो आइये जानते हैं फिल्म के ट्रेलर के बारे में।
वायसओवर के साथ शुरू होता है फिल्म का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत में अक्षय कह रहे हैं कि बिना एक्सपेरीमेंट के कोई साइंस नहीं होती अगर एक्सपेरीमेंट नहीं करेंगे तो हमें अपने आपको साइंटिस्ट कहने का कोई अधिकार नहीं। ट्रेलर में भारत के मंगल ग्रह पर पहला यान भेजने की जर्नी को दिखाया गया है। इसमें कई बार नासा का भी जिक्र सुनाई देता है। अक्षय के बाद इसमें विद्या बालन की एंट्री दिखती है। विद्या अपने काम को लेकर समर्पित कर्मचारी के रूप में दिखाई देती हैं।
हर कलाकार वैज्ञानिक के किरदार में
विद्या के बाद सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी और नित्या मेनन की भी झलक दिखाई देती है। जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में सभी सितारें वैज्ञानिक की भूमिका निभा रहे हैं। इसमें आपको स्पेस, नासा और रॉकेट समेत साइंस की तमाम चीजें देखने को मिलेगी। इस फिल्म में कॉमेडी है, एक्टिंग है, संघर्ष है, लोगों के भाव हैं धैर्य है और अंत में गर्व भी है।
अक्षय का फिल्म में किरदार काफी अहम!
'मिशन मंगल' के ट्रेलर में अक्षय कमांड देते हुए दिख रहे हैं जिसे देखकर लग रहा है कि अक्षय का रोल काफी महत्तवपूर्ण होगा। अक्षय इस किरदार को दिल से जीते दिख रहे हैं। उनके हाव-भाव काफी सीरियस हैं।
इस पर आधािरत है फिल्म की कहानी
बता दें कि 'मंगल मिशन' का निर्देशन जगन शक्ति कर रहे हैं। इसकी कहानी भारत के मंगल ग्रह पर पहला यान भेजने पर आधारित है। मार्स ऑर्बिटर मिशन के तहत मंगलयान 5 नवम्बर, 2013 के दिन इसरो ने लॉन्च किया था। इसके साथ ही भारत मंगल पहुंचने वाला चौथा देश बन गया था। यह पूरा अभियान सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा आंध्रप्रदेश से संचालित हुआ था। फिल्म में इसी कहानी को दिखाया जाएगा।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म करेगी अच्छा प्रदर्शन!
इसका ट्रेलर काफी शानदार है और एक मिशन के लिए मेहनत, धैर्य, आत्मविश्वास की जरूरत होती है इसमें सब दिखाया जा रहा है। माना जा रहा है कि सच्ची कहानी पर बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करने वाली है।
15 अगस्त को ही रिलीज़ होंगी ये फिल्में
बता दें कि अक्षय की 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को रिलीज़ होगी। यह सिंगल रिलीज़ नहीं होगी क्योंकि इसी दिन दो और बड़ी फिल्में भी रिलीज़ होंगी। इनमें से एक जॉन अब्राह्म की 'बटला हाउस' होगी। इसकी कहानी साल 2008 में हुए बटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है। इसके अलावा इसी दिन प्रभास और श्रद्धा कपूर की 'साहो' भी रिलीज़ होगी। ऐसे में बॉक्स-ऑफिस पर तीन स्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है।