Page Loader
कॉमेडी का भरपूर तड़का है कृति और दिलजीत की फिल्म 'अर्जुन पटियाला' का ट्रेलर, देखें

कॉमेडी का भरपूर तड़का है कृति और दिलजीत की फिल्म 'अर्जुन पटियाला' का ट्रेलर, देखें

Jun 20, 2019
12:41 pm

क्या है खबर?

कॉमेडी फिल्म 'अर्जुन पटियाला' के फर्स्ट लुक पोस्टर बीते सोमवार को रिलीज़ किए गए थे। पोस्टर में फिल्म के स्टार्स अलग अंदाज में दिख रहे थे जिसके बाद से इसके ट्रेलर को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता थी। दर्शकों के लिए 'अर्जुन पटियाला' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। ट्रेलर देख यकीनन आप भी खूब हंसने वाले हैं।

अनोखा अंदाज

वॉयस ओवर के बीच देखने को मिलेगा ट्रेलर

'अर्जुन पटियाला' का ट्रेलर काफी अनोखे अंदाज में तैयार किया गया है। कॉमेडी से भरे वॉयस ओवर के बीच आपको पूरा ट्रेलर देखने को मिलेगा। इसकी शुरुआत में दिलजीत सिंह पुलिसवाले की वर्दी में दिखाई देते हैं। इसके बाद ट्रेलर में एंट्री होती है कृति सेनन की। वहीं, इस पूरे ट्रेलर में वरुण शर्मा एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में तीनों लीड किरदार कॉमेडी का तड़का लगाते दिख रहे हैं।

अभिनय

फनी अंदाज में दिख रहे हैं वरुण

फिल्म में वरुण के किरदार को नाम ओनिडा होगा। इसका खुलासा तो पोस्टर रिलीज़ के समय ही कर दिया गया था। ट्रेलर में वरुण बता रहे हैं कि उनकी मां ने उनका नाम ओनिडा क्यों रखा। वह फनी अंदाज में कहते हैं कि उनकी मां को टेलीविजन का बड़ा शौक था, लेकिन घर में टीवी न आकर उनका जन्म हो गया। इसके बाद ही उनका नाम ओनिडा रख दिया गया।

जानकारी

ट्रेलर में सनी लिओनी की भी झलक

इसके बाद वॉयस ओवर में सुनाई देता है कि इस फिल्म का बजट लो है। टॉप इमोशन के साथ फिल्म में आइटम सॉन्ग भी जरूरी है। इसके बाद दिखाई देती है सनी लिओनी की झलक।

रिवील

पोस्टर रिलीज़ के साथ ही किरदारों को लेकर किए गए थे कई खुलासे

इसके पहले पोस्टर रिलीज़ के साथ ही मेकर्स द्वारा किरदारों के रोल का खुलासा किया गया था। बताया गया था कि कृति के किरदार का नाम रितु है। पोस्टर के कैप्शन में लिखा हुआ था, 'रितु, बिजली से तेज।' कृति फिल्म में रिपोर्टर के किरदार में होंगी। वहीं, बताया गया था कि दिलजीत और वरुण दोनों ही पुलिसवाले के रोल में होंगे। पोस्टर में तीनों किरदार फनी अंदाज में दिखे थे।

ट्विटर पोस्ट

फर्स्ट लुक पोस्टर में दिलजीत दोसांझ

तारीख

26 जुलाई को रिलीज़ होगी फिल्म

'अर्जुन पटियाला' को रोहित जुगराज डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, दिनेश विजान और संदीप लेजेल इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म 26 जुलाई को रिलीज़ होगी। इसके जरिए पहली बार कृति और दिलजीत एक साथ नजर आने वाले हैं। वहीं, कृति और वरुण इसके पहले 'दिलवाले' में साथ काम कर चुके हैं। ट्रेलर देख कर लग रहा है कि फिल्म कमाल करने वाली है!