21 सिख सैनिकों की अफगानों से जंग की कहानी है 'केसरी', रोंगटे खड़े कर देगा ट्रेलर
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर रिलीज़ होने के कुछ मिनटों में इंटरनेट पर खूब वायरल हो गया है। इस फिल्म में अक्षय एक योद्धा की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। 'केसरी' एक पीरियड ड्रामा है। वहीं, फिल्म के ट्रेलर से पहले इसके कई लुक रिलीज़ किए गए थे। 'केसरी' की कहानी गिरीश कोहली और अनुराग सिंह ने मिलकर लिखी है।
ट्रेलर में दिख रहा गजब का एक्शन
फिल्म का ट्रेलर तीन मिनट चार सेकेंड का है। ट्रेलर की शुरुआत में अक्षय कह रहे हैं कि एक गोरे ने मुझसे कहा था कि तुम गुलाम हो, हिंदुस्तान की मिट्टी से डरपोक पैदा होते हैं। आज जवाब देने का वक्त आ गया है। 'केसरी' के ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। 21 सिख जवानों ने कैसे 10 हज़ार अफगानों से जंग लड़ी, ये रोंगटे खड़े कर देने वाला है। ट्रेलर के बैकग्राउंड में बज रहा म्यूज़िक भी काफी जबरदस्त है।
इस किरदार को निभा रहे हैं अक्षय
इसमें अक्षय, हवलदार ईशर सिंह की भूमिका में है जो उस समय ब्रिटिश भारतीय आर्मी में सिपाही थे और सारागढ़ी की पोस्ट पर तैनात थे। ट्रेलर के बीच में परिणीति की झलक भी दिखाई दी। वह पंजाबी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
इस पर आधारित है फिल्म की कहानी
'केसरी' सारागढ़ी के युद्ध पर बनाई गई फिल्म है, जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हज़ार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था। इसे इतिहास की सबसे मुश्किल लड़ाइयों में से एक माना जाता है। इस फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है, जबकि हीरू यश जौहर, अरुण भाटिया, अपूर्वा मेहता, सुनीर खेतरपाल व करण जौहर मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 21 मार्च, 2019 को होली के मौके पर रिलीज़ होगी।
इन फिल्मों में नज़र आने वाली हैं परिणीति
वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति की फिल्म 'संदीप और पिंका फरार' 1 मार्च, 2019 को रिलीज़ हो रही है। इसमें उनके अपोजिट अर्जुन कपूर होंगे। इसके अलावा परिणीति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में दिखाई देने वालीं हैं। फिल्म 17 मई, 2019 को रिलीज़ होगी। वहीं, अक्षय कुमार फिल्म 'गुड न्यूज़' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान नज़र आएंगी।
इस खबर को शेयर करें