
अरशद वारसी की पिछली 5 फिल्में, एक के बाद तो अक्षय कुमार भी हिट को तरसे
क्या है खबर?
अभिनेता अरशद वारसी इन दिनों फिल्म 'जॉली LLB 3' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म से दर्शकों को बढ़ी उम्मीदें हैं। फिल्म में अरशद के साथ अक्षय कुमार हैं और दोनों ही जोर-शोर से फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया है। आइए इसी बीच जानते हैं कि अरशद की पिछली 5 फिल्मों में से कितनी दर्शकों की कसौटी पर खर उतरीं।
#1
'बंदा सिंह चौधरी'
अरशद साल 2024 में 'बंदा सिंह चौधरी' में दिखे थे। हालांकि, उनकी इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी नकार दिया था। अरशद यकीनन कमाल के अभिनेता हैं, लेकिन बंदा सिंह का किरदार उन पर फबता नहीं। समीक्षकों ने तो ये तक कह दिया था कि 'बंदा सिंह चौधरी' की कहानी अगर जाननी है तो इंटरनेट पर पढ़ लीजिए या फिर इस फिल्म के OTT पर आने का इंतजार कर लीजिए।
#2
'बच्चन पांडे'
साल 2022 में अरशद, अक्षय कुमार के साथ 'बच्चन पांडे' लेकर आए थे, जिसे करने के बाद न सिर्फ अक्षय के करियर पर तो मानों ग्रहण ही लग गया और उनकी एक के बाद एक लाइन से फिल्में फ्लॉप होने लगीं। 'OMG 2' को छोड़ उनकी सारी फिल्में फ्लॉप ही रहीं। 180 करोड़ रुपये के बजट वाली 'बच्चन पांडे' के लिए 50 करोड़ रुपये कमाने में भी पसीने छूट गए थे। कृति सैनन और जैकलीन फर्नांडिस भी इसका हिस्सा थीं।
#3
'दुर्गामती'
भूमि पेडनेकर और अरशद की फिल्म 'दुर्गामती' को लेकर उम्मीदें तो सभी के मन में जगी थीं, लेकिन फिल्म ने सारी उम्मीदों पर पारी फेर दिया। फिल्म का क्लाइमैक्स तो इतना बेकार था कि लोगों ने सिर पकड़ लिया था। ये फिल्म अनुष्का शेट्टी की 'भागमती का हिंदी रीमेक थी, जो कोरोना महामारी की वजह से अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। ये फिल्म दर्शकों को डराने और रोमांचित करने में नाकाम रही थी।
#4 और #5
'पागलपंती' और 'टोटल धमाल'
साल 2019 में अरशद फिल्म 'पागलपंती' में दिखे और इस बिन सिर-पैर की कहानी को दर्शकों से हरी झंडी नहीं मिली। 72 करोड़ रुपये इसका बजट था और ये महज 50 करोड़ रुपये बटोर पाई थी। दूसरी ओर अजय देवगन समेत दर्जनभर सितारों से सजी अरशद की 'टोटल धमाल' को भले ही रिव्यू खराब मिले, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये सफल रही। 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।