'ड्रीम गर्ल 2' समेत ये हैं आयुष्मान की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
आयुष्मान खुराना बीते कई दिनों से अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म आखिरकार 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। आयुष्मान की पिछली फिल्में 'डॉक्टर जी' और 'एन एक्शन हीरो' बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थीं। ऐसे में इस फिल्म की कमाई पर जानकारों की खासा नजर थी। फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की है। आइए, नजर डालते हैं आयुष्मान की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों पर।
'ड्रीम गर्ल 2'
आयुष्मान की हालिया फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' ने पहले दिन शानदार कमाई की है और आयुष्मान के अब तक के करियर में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन 10.69 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आयुष्मान ने मीडिया से कहा कि वह इसके पहले दिन के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। 'ड्रीम गर्ल' एक फ्रैंचाइजी है, जिसने उन्हें बहुत प्यार दिया है।
'बाला'
2019 में आई आयुष्मान की फिल्म 'बाला' ने पहले दिन 10.15 करोड़ कमाए थे। इस फिल्म ने देशभर में बॉक्स ऑफिस पर करीब 116 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म करीब 25 करोड़ रुपये में बनाई गई थी। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह फिल्म किसी की शारीरिक बनावट और रंग-रूप की स्वीकार्यता पर आधारित थी। फिल्म में आयुष्मान ने ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया था, जिसके सिर पर बाल नहीं हैं।
'ड्रीम गर्ल'
'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान और नुसरत भरूचा की जोड़ी नजर आई थी। इस कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान ने 'पूजा' बनकर सबका मनोरंजन किया था। इस फिल्म ने पहले बॉक्स ऑफिस पर 10.05 करोड़ रुपये बटोरे थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 142 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह आयुष्मान के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म को करीब 30 करोड़ रुपये में बनाया गया था।
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान'
समलैंगिकता पर आधारित इस फिल्म की खूब प्रशंसा हुई थी। फिल्म में आयुष्मान के साथ 'पंचायत' स्टार जितेंद्र कुमार नजर आए थे। इस फिल्म ने पहले दिन 9.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 35 करोड़ रुपये में बनाई गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 86 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'बधाई हो' के बाद इस फिल्म में भी नीना गुप्ता और गजराज राव ने आयुष्मान के किरदार के माता-पिता की भूमिका निभाई थी।
'बधाई हो'
आयुष्मान और सान्या मल्होत्रा की यह फिल्म 2018 में आई थी। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म ने पहले दिन 7.35 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 137 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म करीब 29 करोड़ रुपये में बनाई गई थी। फिल्म में गजराज और नीना मुख्य किरदार में थे। यह फिल्म बढ़ती उम्र में गर्भावस्था पर आधारित थी।