क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुईं इन फिल्मों ने किया बाॅक्स ऑफिस पर धमाका
इन दिनों जहां शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है, वहीं प्रभास की 'सालार' टिकट खिड़की पर तहलका मचा रही है। निर्माता-निर्देशक अमूमन अपनी फिल्में रिलीज करने के लिए त्योहार या किसी विशेष दिन को इसलिए चुनते हैं ताकि छुट्टी वाले दिन ज्यादा से ज्यादा लोग सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंचे। क्रिसमस के मौके पर आईं कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। आइए एक नजर उन्हीं फिल्मों पर डालते हैं।
'गजनी'
शुरुआत आमिर खान की फिल्म 'गजनी' से करते हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन ही सिनेमाघरों में आई थी। 65 करोड़ रुपये इसका बजट था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 232 करोड़ रुपये कमाए थे। साउथ के जाने-माने निर्देशक एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी से लेकर किरदार तक दर्शकों को बेहद पसंद आए थे। ZEE5 और अमेजन प्राइम वीडियो पर इस फिल्म का लुत्फ उठाया जा सकता है।
'3 इडियट्स'
आमिर अक्सर अपनी फिल्मों को क्रिसमस पर रिलीज करते आए हैं। उनकी फिल्म '3 इडियट्स' 2009 में 25 दिसंबर को दर्शकों के बीच आई थी। महज 55 करोड़ रुपये के बजट में बनी इन फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आर माधवन, बोमन ईरानी, शरमन जोशी और करीना कपूर नजर आई थीं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियाे पर मौजूद है।
'दबंग'
सलमान खान की यूं तो ज्यादातर फिल्में ईद के मौके पर आती हैं, लेकिन वह क्रिसमस के खास मौके पर भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुके हैं। उनकी फिल्म 'दबंग 2' ने 21 दिसंबर को सिनेमाघरों का रुख किया था। 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 253 करोड़ रुपये बटोरे थे। फिल्म में सलमान की जोड़ी सोनाक्षी सिन्हा के साथ बनी थी। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर है।
'दंगल'
आमिर की 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब दंगल मचाया था। नितेश तिवारी की ये फिल्म 70 करोड़ रुपये की लागत से बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 2 हजार 24 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। फिल्म में आमिर के साथ फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और जायरा वसीम नजर आई थीं। चीन में भी इस फिल्म की दीवानगी दर्शकों के सिर चढ़कर बोली थी। ऐपल टीवी पर आप इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं।
ये फिल्में भी शामिल
क्रिसमस के खास मौके पर बॉलीवुड की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। इस फेहरिस्त में सलमान की 'टाइगर जिंदा है' से लेकर आमिर की 'पीके' और 'धूम 3' भी शामिल हैं। 'बाजीराव मस्तानी' और 'सिम्बा' भी क्रिसमस के आसपास आई थीं।