
जन्मदिन विशेष: दिलजीत की इन पांच फिल्मों को IMDb पर मिली है सबसे ज्यादा रेटिंग
क्या है खबर?
पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपने हुनर के दम पर ना सिर्फ पंजाबी सिनेमा, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी सफलता का परचम लहराया है।
पंजाबी भाषा से लेकर हिंदी भाषी दर्शकों के बीच भी दिलजीत की लंबी फैन फॉलोइंग है। आज यानी 6 जनवरी को दिलजीत अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं।
आइए इस खास मौके पर उनकी उन पांच बेहतरीन फिल्मों के बारे में जानते हैं, जो IMDb में टॉप पर हैं।
#1
पंजाब 1984
IMDb पर दिलजीत की इस फिल्म को 10 में से 8.4 रेटिंग मिली है। 2014 में यह पंजाबी पीरियड ड्रामा फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया था।
फिल्म हिट तो हुई ही थी, साथ ही इसमें दिलजीत के किरदार शिवा की भी खूब सराहना हुई थी। इससे पहले उन्होंने कई पंजाबी फिल्में कीं, लेकिन 'पंजाब 1984' के बाद बॉलीवुड में भी दिलजीत के रास्ते खुल गए।
यह फिल्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#2
उड़ता पंजाब
IMDb पर दिलजीत की हिंदी फिल्म 'उड़ता पंजाब' 7.7 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर विराजमान है। यही वो फिल्म थी, जिसके जरिए दिलजीत को पहली बार हिंदी फिल्मों में अपना अभिनय कौशल दिखाने का मौका मिला और वह इस मौके को भुनाने में पूरी तरह से सफल रहे।
2016 में आई यह फिल्म अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी थी। इसमें दिलजीत के साथ शाहिद कपूर, करीना कपूर खान और आलिया भट्ट थीं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।
#3
सज्जन सिंह रंगरूट
दिलजीत की यह फिल्म 2018 में आई थी । यह पंजाबी फिल्म है, जिसे IMDb पर 7.6 रेटिंग मिली है। इस वॉर ड्रामा फिल्म का निर्देशन पंकज बत्रा ने किया था।
फिल्म प्रथम विश्व युद्ध के एक वीर महाराज सज्जन सिंह पर बनी है, जिसमें दिलजीत ने लीड रोल किया था।
दिलजीत ने फौजी का किरदार पर्दे पर इतनी शिद्दत से निभाया कि दर्शकों के साथ समीक्षकों ने भी उनकी दिल खोलकर तारीफ की। उनकी यह फिल्म वूट पर है।
#4
जट्ट एंड जूलियट
दिलजीत की इस फिल्म को IMDb पर 7.5 रेटिंग मिली है। 2012 में यह पंजाबी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म आई थी, जिसमें दिलजीत के साथ अभिनेत्री नीरू बाजवा दिखी थीं।
फिल्म में उन्होंने फतेह सिंह नाम के एक ग्रामीण की भूमिका निभाई थी, जो कनाडा की नागरिकता पाने के लिए एक कनाडाई लड़की से शादी करने पर आतुर था। बंगाली में 'बंगाली बाबू इंग्लिश मेम' नाम से इसका रीमेक भी बन चुका है।
यह फिल्म हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
#5
हौंसला रख
रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'हौंसला रख' 2021 में रिलीज हुई थी। IMDb पर दिलजीत की यह फिल्म पांचवें नंबर पर है। इसे 7.3 रेटिंग मिली है।
फिल्म की कहानी कनाडा के पंजाबी युवक (दिलजीत) और उसके सात साल के बेटे की है, जिसकी परवरिश वह अकेले ही करता है।
54 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ यह पंजाब की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।