Page Loader
गोली ने बताया 'तारक मेहता...' ने कैसे बदली उनकी जिंदगी, टैक्सी ड्राइवर नहीं लेते किराया

गोली ने बताया 'तारक मेहता...' ने कैसे बदली उनकी जिंदगी, टैक्सी ड्राइवर नहीं लेते किराया

May 25, 2020
11:05 am

क्या है खबर?

सब टीवी पर चलने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। आज घर-घर में इसकी स्टार कास्ट में पहचान हासिल हो चुकी है। लॉकडाउन में इसके रिपीट टेलीकास्ट दिखाए जा रहे हैं और खास बात यह है कि इन्हें भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सीरियल का अहम हिस्सा टप्पू सेना ने अब बताया कि किस तरह से इसकी वजह से उनकी जिंदगी बदल गई।

नामकरण

अब रिश्तेदार भी कुश शाह को बुलाते हैं गोली

सीरियल में गोली का किरदार निभाने वाले अभिनेता कुश शाह ने TOI से बातचीत में बताया कि इस शो का हिस्सा बनने के बाद उनकी निजी जिंदगी भी पूरी तरह से बदल गई। उन्होंने कहा, "पहले लोग मुझे मेरे नाम से पुकारा करते थे, लेकिन इस शो के बाद मेरे रिश्तेदारों और कुछ दोस्तों ने मुझे गोली के नाम से ही बुलाना शुरु कर दिया। दर्शकों का इतना प्यार देखकर मुझे बहुत खुशी होती है।"

प्यार

परिवार की तरह मानते हैं लोग

कुश ने आगे बताया कि अब तो कई बार फैंस उन्हें देखते ही घेर लेते हैं और बहुत प्यार देते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार जब उन्हें टैक्सी या ऑटो रिक्शा में बैठना पड़ता है तो वह उनसे किराया ही नहीं लेते। बहुत जोर देने के बाद भी वे पैसे नहीं लेते। कुश ने कहा, "वे हमारे साथ बिल्कुल अपने परिवार के सदस्य जैसे बर्ताव करते। जो वाकई बहुत खूबसूरत चीज है।"

पहचान

जब दोस्त ने नहीं माना कि समय शाह ही हैं गोगी

वहीं दूसरी ओर शो में गोगी का किरदार निभाने वाले अभिनेता समय शाह ने बताया एक बार उन्होंने अपने एक दोस्त को बताया कि शो में वही गोगी की भूमिका निभाते हैं। हालांकि, उनके दोस्त ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया। क्योंकि समय शाह से तब पगड़ी नहीं पहनी हुई थी। इसके बाद उनके दोस्त ने उनका बनाते हुए कहा, "हां, ऐसे तो मेरे पापा भी अमिताभ बच्चन हैं।"

जानकारी

गोगी के साथ हुआ मजेदार किस्सा

समय ने बताया कि एक दिन वह दोस्त के सामने पगड़ी बांधकर गए। उन्हें देखने के बाद उनका दोस्त जोर से चिल्लाते हुए बोला, 'अरे तू ही गोगी है।' समय के दोस्त का रिएक्शन देख क्लासरूम में मौजूद सभी बच्चे जोर से हंस पड़े।

किरदार

शो का हर किरदार बेहद खास

'तारक मेहता उल्टा चश्मा' में नजर आने वाला हर किरदार अपने आप में बेहद खास है। शो में से एक भी कलाकार न दिखने पर यह अधूरा और सूना सा लगने लगता है। वहीं इस शो का अहम हिस्सा बच्चे यानी टप्पू सेना की बात करें तो तप्पू, सोनू, गोगी, गोली, पिंकू ने भी मिलकर शो में खूब बधाई मचाई है। इस शो के साथ ही से बच्चे भी अब बड़े हो गए हैं।