एक पोस्ट के 6 करोड़ रुपये तक कमाते हैं टिक-टॉक के सबसे बड़े स्टार खैबी लेम
सोशल मीडिया की दुनिया में कई शख्सियत ऐसी हैं जो मशहूर होने के साथ-साथ लोगों के दिलों पर भी राज करती हैं। ऐसा ही एक नाम कंटेंट क्रिएटर खैबी लेम का है जिन्हें दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाला टिक-टॉकर माना जाता है। खैबी फेमस होने के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए करोड़ों रुपये भी कमा रहे हैं और उनकी सैलरी कई कंपनियों के मालिकों से भी ज्यादा है।
खैबी लेम ने इस साल कमाए इतने रुपये
फॉर्च्यून के साथ एक इंटरव्यू में खैबी लेम के मैनेजर एलेसेंड्रो रिगियो ने बताया कि खैबी ने इस साल करीब 80 करोड़ रुपये कमाए हैं। 22 साल के खैबी लेम के टिक-टॉक पर करीब 15 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी करोड़ों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। खैबी सबसे ज्यादा पेमेंट पाने वाले सोशल मीडिया स्टार्स में से एक हैं।
रैंप वॉक कर खैबी ने कमाए 3.58 करोड़ रुपये
फॉर्च्यून के मुताबिक, हाल ही में मशहूर ह्यूगो बॉस ने खैबी लेम को मिलान फैशन वीक में एक ब्रांड के लिए रैंप वॉक करने के लिए 3.58 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया था। ब्रांड ने खैबी को रैंप वॉक का वीडियो अपने टिक-टॉक पर पोस्ट करने के लिए भी कहा था। इसके अलावा खैबी ने टिक-टॉक पर पोस्ट किए गए एक हॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस के वीडियो से लगभग 6 करोड़ रुपये कमाए थे।
खैबी को पैसों में कोई दिलचस्पी नहीं, वो सिर्फ लोगों को हंसाना चाहते हैं
इंडिपेंडेंट के अनुसार, मैनेजर एलेसेंड्रो ने कहा, "खैबी लेम को पैसो से कोई लगाव नहीं है। उन्हें ये भी नहीं मालूम कि उनके बैंक में कितने पैसे हैं और उन्हें इसकी परवाह भी नहीं है। खैबी को लोगों को हंसाना पसंद है। उन्हें खुद की कंपनी और परिवार से प्यार है।" उन्होंने आगे कहा कि खैबी को अंग्रेजी सीखनी है, इसलिए वो अमेरिकी कार्टून और फिल्में देखते हैं। वो विल स्मिथ के साथ एक फिल्म में काम करना चाहते हैं।
फेमस होने से पहले फैक्ट्री में मजदूर थे खैबी
खैबी लेम का पूरा नाम खबाने लेम है और वो मार्च, 2000 में अफ्रीकी देश सेनेगल में एक गरीब परिवार में जन्मे थे। वो इटली में एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण उन्होंने अपनी नौकरी खो दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका सफर शुरू हुआ। वो अपने अंदाज में कॉमिक वीडियो बनाते हैं। इनमें वह जटिल लाइफ हैक्स वीडियो का मजाक उड़ाते हैं। उनका कॉमेडी करने का स्टाइल दूसरों से एकदम अलग है।
सचिन तेंदुलकर तक बना चुके हैं खैबी के अंदाज में वीडियो
खैबी की साइलेंट वीडियो इतनी प्रसिद्ध हैं कि बड़ी-बड़ी हस्तियां भी उनके अंदाज को कॉपी करती हैं। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी वर्ल्ड वॉटर डे पर अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो खैबी की तरह ही बगैर कुछ कहे इशारों में ही 'पानी को बर्बाद न करने' की अपील कर रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'हर बूंद महत्वपूर्ण है। नल को आवश्यकतानुसार ही खोलें और फिर उसे सही तरीके से बंद कर दें।'