फैजल सिद्दीकी के बाद टिक-टॉक स्टार फैसल शेख की भी बढ़ी मुसीबतें, दर्ज हुई शिकायत
आज कल लोग टिक-टॉक पर काफी एक्टिव हो गए हैं। वहीं जबसे देशभर में लॉकडाउन किया गया है, तब से घर बैठे लोग इसका और ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर की हाल ही में टिक-टॉक स्टार फैजल सिद्दीकी मुश्किल में पड़ गए। अब टिक-टॉक के एक और कलाकार फैसल शेख उर्फ फैजू भी अपनी वीडियो की वजह से संकट में पड़ गए हैं। इस मामले में उन पर शिकायत भी दर्ज हुई है।
फैजू की दो वीडियोज देख भकड़े वकील अली काशिफ खान देशमुख
दरअसल, वकील अली काशिफ खान देशमुख ने फैजू के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है। TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, वकील ने अपनी इस शिकायत में कहा, "मुझे फैसल द्वारा पोस्ट किए गए दो पोस्ट स्वभाव से बहुत आक्रामक लगे। एक वीडियो में वह लड़की को लात मारते हुए दिख रहे हैं और दूसरी में वह एक लड़की के चेहरे को जबरदन पकड़कर उस पर जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं।"
वकील अली ने की अकाउंट सस्पेंड की मांग
उन्होंने आगे कहा, "इन वीडियोज के जरिए महिलाओं के खिलाफ बल, हिंसा, क्रूरता, हमले को फैलाया जा रहा है। मैंने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (SCW) से इस मामले को लेकर संपर्क किया है।" वकील अली ने फैजू के सभी सोशल मीडिया अकाउंट सस्पेंड करने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे वीडियोज सामाज पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। उन्होंने कहा, "मैं अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकारयत दर्ज करवा चुका हूं।"
देखें वकील अली काशिफ खान देशमुख का ट्वीट
पहले भी विवादों में फंस चुके हैं फैजू
इससे पहले भी फैजू अपनी एक वीडियो के कारण मुसीबत में पड़ चुके हैं। उस समय भी अली काशिफ ने ही उनके खिलाफ लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने पर शिकायत दर्ज करवाई थी। इस वीडियो में फैजू लॉकडाउन में अपनी बिल्डिंग से बाहर जाते हुए दिख रहे थे। हालांकि, इस पर विवाद होने के बाद उन्होंने यह वीडियो डिलीट कर दिया। अली ने इस वीडियो की शिकायत पर कहा कि उन्हें उम्मीद है पुलिस जल्द ही इस पर एक्शन लेगी।
फैजल सिद्दीकी की वीडियो पर भी मच चुका है हंगामा
गौरतलब है कि फैजू से पहले हाल ही में टिक-टॉक स्टार फैजल सिद्दीकी पर भी उनकी एक वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी। इस वीडियो में वह एक लड़की पर कोई तरल चीज फेंकते हुए दिख रहे थे। जिसे लेकर कहा गया कि इसमें एसिड अटैक के अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके बाद फैजल सिद्दीकी का टिक-टॉक अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।